नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए नई दिल्ली से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुल 10 रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रहेगा.
ये रहेगा टाइम- टेबल
रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04085/ 04086 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी कुल 4 फेरे लगाएगी. ट्रेन नंबर 04085 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा दिनांक 22 और 29 दिसंबर को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04086 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24 और 31 दिसंबर को कटरा से शाम साढ़े 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वातानुकूलित, शयनकक्ष तथा सामान्य श्रेणी कोच यह स्पेशल ट्रेन बीच रास्ते सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू-तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!