नई दिल्ली | जैसा कि आपको पता है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. पूरे देश में राम लला के आने के दिन को उत्सव के रूप में मनाया गया. इसी दिशा में अब एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की तरफ से भी इस मौके को अपने कस्टमर के लिए और खास बना दिया गया है. कंपनी की तरफ से देश के प्रमुख डेस्टिनेशन से मात्र 1,622 रुपए में हवाई टिकट देने की घोषणा की गई है. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
अयोध्या जाने के लिए स्पाइसजेट ने दिया तोहफा
जानकारी देते हुए बताया गया कि बुकिंग अवधि 22 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक रहने वाली है. यात्रा अवधि 22 जनवरी से 30 सितंबर 2024 तक रहेगी, यह बिक्री ऑफर केवल चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सीधी एक तरफ उड़ानों पर ही उपलब्ध होने वाला है. इस ऑफर का लाभ आप “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर ही पा सकते हैं और कुछ सीमित ग्राहकों को ही इसका लाभ मिलेगा.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
ग्रुप की बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होता है, बुकिंग कैंसिल करने पर चार्ज के साथ मनी आपको वापिस लौटा दी जाएगी. फ्री में ट्रेवल डेट भी आप काफी आसानी से चेंज करवा पाएंगे, मनपसंद सीट हो या फिर मील के आर्डर पर भी आपको 30% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है.
इसके लिए आपको स्पाइसजैट के मोबाइल ऐप से बुकिंग करनी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. हाल ही में एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अयोध्या से देश के अलग- अलग कल 8 रूटों के लिए उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर ऐलान किया है.
यह रूट दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के अलग- अलग रूट की यह उड़ाने आगामी 1 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. अयोध्या को कनेक्ट करने के लिए इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से भी उड़ान सेवाए शुरू कर दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!