नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल अपने अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न परीक्षा आयोजित करता है. स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने साल 2023-24 के लिए परीक्षाओं का टेंटेटिव कैलेंडर जारी कर दिया है लेकिन SSC के लिए सबसे बड़ी परीक्षा एसएससी जीडी 2023 के लिए है इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है. जीडी 2022 के लिए 54 लाख से ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किया है. लगभग इतनी ही संख्या के उम्मीदवार जीडी 2023 की प्रतीक्षा में है लेकिन एग्जाम कैलेंडर में जीडी के नोटिफिकेशन की तारीख नहीं दी गई है.
5 महीने पहले आएगा CGL का नोटिफिकेशन
इसके अतिरिक्त दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव) भर्ती परीक्षा अब एसएससी द्वारा आयोजित नहीं की जाएगी. अब यह एग्जाम दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित होगा. इसके अलावा दिल्ली पुलिस एमटीएस परीक्षा भी एसएससी की बजाय दिल्ली पुलिस द्वारा ही करवाई जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि एसएससी सीजीएल 2023 का नोटिफिकेशन पिछली बार की अपेक्षा में 5 महीने पहले आएगा.
साथ ही, कुल 50 हजार से ज्यादा वैकेंसी भी जारी होंगी. सीजीएल 2022 का नोटिफिकेशन सितंबर में अपलोड किया गया था. 2023 के लिए यह नोटिफिकेशन 1 अप्रैल को जारी होगा. नोटिफिकेशन जल्द आने से सीजीएल की तैयारी करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा.
CHSL के लिए 4 दिसंबर को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
इसके अलावा, 2022 व 2023 CHSL में भी केवल तीन महिने का अंतराल रहेगा. सीएचएसएल 2022 के लिए 6 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसके आवेदन अभी चल रहे हैं. इन पदों के लिए आप 4 जनवरी 2023 तक आवेदन भेज सकते हैं. CHSL 2023 के लिए मई में अधिसूचना जारी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!