नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) महामारी फिर से अपने पांव पसार रही है. कोरोना संक्रमण मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली में फेस मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है और बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूली का अधिकारिक आदेश भी जारी हो चुका है. इस बीच अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी एक बयान जारी कर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सलाह जारी की है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा कि कोविड मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से जारी नए दिशा-निर्देशों को देखते हुए डीएमआरसी एक बार फिर से आम जनता को कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील करता है. अपनी और सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मास्क अवश्य पहनें और कोविड नियमों का सख्ती से पालन करे. साथ ही कहा गया है कि नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
मेट्रो के अंदर और स्टेशनों पर उड़न दस्ते होंगे मौजूद
अनुज दयाल ने अपने बयान में आगे कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने और सभी लोग कोविड नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं, इसको सुनिश्चित करने के लिए मेट्रो के अंदर और स्टेशनों पर उड़न दस्तों की स्पेशल टीम तैनात की गई है. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे कोविड नियमों का सख्ती से पालन करे और इस संबंध में डीएमआरसी का बराबर सहयोग करें.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा फिर से बढ़ रहा है. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हजार के पार चली गई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत भी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!