PM सूर्योदय योजना के तहत रूफटॉप सोलर लगवाने पर मिलेगी सब्सिडी, आपको भरने होंगे इतने रूपए

नई दिल्ली | अयोध्या में रामलला प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार देश में 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने जा रही है. इस योजना से इन परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.

Solar System

पीएम मोदी ने X पर दी जानकारी

इस मुफ्त बिजली योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है. अब इस योजना को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. लोग जानना चाहते हैं कि कैसे उनके घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगेगा और इस पर कितना खर्च आएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट पर इस योजना का लिंक भी शेयर किया है. इससे लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं. लोगों को अपनी कुछ जानकारियां देनी होंगी और उसके बाद आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के जींद में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि समारोह, CM सैनी ने दी बड़ी सौगातें

सरकार देगी इतनी सब्सिडी

अगर आप सोच रहे हैं कि केंद्र सरकार मुफ्त में रूफटॉप सोलर पैनल लगाएगी तो आपका सोचना ग़लत है. दरअसल, सरकार सोलर पैनल के लिए 60% तक सब्सिडी दे रही हैं और बाकी का पैसा आपको खुद वहन करना होगा. सूर्य घर योजना की वेबसाइट पर सब्सिडी स्ट्रक्चर भी आपको दिख जाएगा.

लोड के हिसाब से सब्सिडी

  • केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रति किलोवाट 30 हजार रूपए की सब्सिडी दी जाएगी.
  • इसके अलावा, अगर 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लेने पर आपको 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी.
  • अगर आप हर महीने 150 यूनिट बिजली खर्च करते हैं तो आपको एक से दो किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी. इस पर आपको 30 से 60 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.
  • आपकी खपत अगर 150 से 300 यूनिट है तो आपको दो से तीन किलोवाट की जरूरत पड़ेगी. इस पर 60 हजार से लेकर 78 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
  • वहीं, अगर आपकी खपत एक महीने में 300 यूनिट से ज्यादा है तो आपको 3 किलोवाट से ज्यादा का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit