Success Story: अफसर बनने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी, पहले ही प्रयास में हासिल की 203वीं रैंक

नई दिल्ली, Success Story | मेडिकल और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल करना कोई आसान काम नहीं है. इसके बावजूद, हमारे सामने कई ऐसे कामयाब अधिकारियों के उदाहरण है, जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उसमें करियर बनाने की बजाय UPSC की सरकारी नौकरी को प्राथमिकता दी है.

safeimagekit 1000246152.jpg

पहले ही प्रयास में सफलता

ऐसी ही मोटिवेशनल स्टोरी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली डॉ. तरुणा कमल की है. उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और फिर सिविल सेवा में करियर बनाने के लिए UPSC परीक्षा के लिए दिन-रात एक कर दिया. उन्होंने साल, 2022 में पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल कर IPS अफसर का तमगा हासिल किया.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

डॉ. तरूणा कमल आज 2023 बैच की IPS अफसर है. उन्होंने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मेडिकल करियर को अलविदा कह दिया था और IAS अफसर बनकर सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा किया. उन्होंने कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल, रत्ती से ग्रहण की थी.

परिजनों का भरपूर सहयोग

पालमपुर में स्थित Gc Negi College of Veterinary and Animal Science से मेडिकल की डिग्री हासिल की थी. वेटरिनरी डॉक्टर के तौर पर ट्रेनिंग के दौरान ही उनके मन में UPSC परीक्षा की तैयारी का ख्याल आया था. उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी के लिए चंडीगढ़ स्थित एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

डॉ. तरूणा कमल ने कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से परीक्षा की तैयारी करते हुए पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर अफसर बनने के सपने को पूरा कर दिखाया. उन्होंने बताया कि UPSC परीक्षा की तैयारी के दौरान उनकी मेडिकल स्टडीज एक बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन हर कदम पर परिजनों के सहयोग ने उनकी राह को आसान बना दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit