सीनियर सिटीजन को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, रेल किराए पर छूट याचिका खारिज

नई दिल्ली | ट्रेन किराए में रियायत बहाल करने की उम्मीद लगाए बैठे सीनियर सिटीजन को सुप्रीम कोर्ट ने भी झटका दिया है. सीनियर सिटीजंस के लिए रेलवे टिकट की कीमतों में रियायत बहाल करने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस एसके कौल और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने एमके बालाकृष्णन द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बंद की गई रियायतों की बहाली की मांग की गई थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि संविधान के अनुच्छेद- 32 के तहत, एक याचिका में परमादेश की रिट जारी करना कोर्ट के लिए उचित नहीं होगा. सरकार को सीनियर सिटीजंस की जरूरतों और राजकोषीय रिजल्ट्स को ध्यान में रखते हुए इस मामले पर कोई निर्णय लेना होगा. पीठ ने याचिकाकर्ता के इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि बुजुर्गों को रियायतें देना राज्य का दायित्व है, केन्द्र का नहीं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इसलिए बंद हुई थी छूट

केन्द्र सरकार ने साल 2020 में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान COVID- 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन किराए पर मिलने वाली रियायतें बंद करने का फैसला लिया था. हालांकि, एक संसदीय स्थाई कमेटी ने हाल ही में सीनियर सिटीजन को रेल किराए पर मिलने वाली रियायतें फिर से बहाल करने की सिफारिश की थी. इस मामले को लेकर विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा में भी आवाज उठाता रहा है लेकिन मोदी सरकार ने राजकोषीय घाटे का हवाला देते हुए स्पष्ट मना कर दिया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

पहले मिलती थी इतनी छूट

बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा 60 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए पर 40 प्रतिशत की छूट प्रदान करता था जबकि 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी लेकिन कोरोना महामारी के बाद इस छूट को बंद कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit