नई दिल्ली | राम नवमी के खास मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में लोगों की बड़ी भीड़ देखने को मिली. इस अवसर पर एक अद्भुत नजारा तब देखने को मिला जब भगवान श्री राम के माथे पर सूर्य तिलक लगाया गया. जैसे ही भगवान श्री राम का सूर्य तिलक किया गया पूरा मंदिर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
राम मंदिर का था पहला सूर्य तिलक
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि रामलला की रामनवमी पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. 12 बजे रामलला का तिलक किया गया था. यह अद्भुत नजारा देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी. राम मंदिर बनने के बाद यह रामलला का पहला तिलक था.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से प्रभु श्री रामलला सरकार के मंगल जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण
LIVE webcast of Mangal Janmotsav of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar, from Shri Ram Janmabhoomi Mandir, Ayodhya https://t.co/WQKw2u10pe— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 17, 2024
पूजा का बढ़ाया गया समय
अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर यह है कि दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से शुरू होकर रात 11 बजे तक जारी रहेगा. जगह- जगह बैरियर लगाकर भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. चारों समय अर्घ्य देने के लिए सिर्फ पांच-पांच मिनट के लिए पर्दा बंद रहेगा.अयोध्या शहर में करीब सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!