सागर हत्याकांड: सुशील बार-बार पिस्तौल हटा कह रहा था मारुं-गोली, जाने नया खुलासा

नई दिल्ली ।  जुनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपित पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह सोनू महाल ने मीडिया के सामने आकर कई राज उजागर किए हैं.
एक निजी चैनल से हुई बातचीत में सोनू ने बताया कि सुशील ने 5 मई की रात सुशील और उसके साथी सागर को किडनैप करके छत्रसाल स्टेडियम लाएं थे और सुशील ने उसे बेरहमी से पीटा था.

sushil kumar 4

सोनू ने बताया कि सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में कोच रह चुके वीरेंद्र सिंह को भी मारपीट कर वहां से भगा दिया था. इसके बाद कोच वीरेंद्र ने नांगलोई में अपना अखाड़ा खोल लिया था और सागर छत्रसाल स्टेडियम से पहलवानों को अभ्यास के लिए वहां लेकर जाने लगा जो बात पहलवान सुशील कुमार को नागवार गुजरी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सोनू ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि सुशील 4 मई की सुबह से ही सागर की तलाश में था. उसी दिन सुशील और नीरज बवाना ने दो लड़कों अमित और रविंद्र को आउटर दिल्ली से उठाया और उन्हें पीटते हुए सागर के फ्लैट में लें गए.
इसके बाद सुशील ने सागर और सोनू को गाड़ी में बंधक बनाया और छत्रसाल स्टेडियम में लाकर हॉकी और डंडों से पिटाई करने लगे. सागर और सोनू को अधमरा कर छोड़ा गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हमें बार-बार गोली मारने की धमकी दें रहा था सुशील

सागर के दोस्त सोनू ने बताया कि सुशील स्टेडियम में बार-बार फायरिंग कर हमें जान से मारने की धमकी दें रहा था. बार-बार गोली मारने की कह रहा था. मैं बार-बार पिस्तौल को अपने उपर से हटा रहा था. सुशील ने सागर के एक ओर साथी भगतसिंह को भी पूरी रात बंधक बनाकर पीटा था. इसके बाद भगतसिंह की पत्नी ने पुलिस को फोन करके अपने पति के किडनैप होने की खबर दी. पहलवान सुशील कुमार इस समय पुलिस कस्टडी में है. सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 24 मई को दिल्ली में उसके सहयोगी अजय के साथ 18 दिनों तक फरार रहने के बाद धरदबोचा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit