गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली की झांकी की इस साल भी खलेगी कमी, सरकार ने किया प्रस्ताव खारिज

चंडीगढ़ | देश में हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड में दिल्ली के ड्यूटी रूट पर राज्यों की झांकियां निकाली जाती हैं लेकिन इस बार भी दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि हमने साल 2022 में रिजॉल्यूशन- 75 नाम के विषय पर अपना प्रस्ताव दिया था. साल 2023 में हमने नारी शक्ति की थीम पर अपना प्रस्ताव दिया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

Republic Day Parade

आगे कहना है कि इस साल की परेड के लिए हमने विकसित भारत की थीम पर अपना प्रस्ताव दिया था लेकिन केंद्र सरकार लगातार 3 साल से दिल्ली की झांकी के प्रस्तावों को खारिज करती आ रही है. दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि केंद्र सरकार पिछले 3 साल से 26 जनवरी को होने वाली झांकी परेड में दिल्ली की झांकी को लेकर दिए गए प्रस्ताव को खारिज करती आ रही है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

2021 में गणतंत्र दिवस पर निकाली थी परेड

कहना है कि दिल्ली इस देश की राजधानी है और ये सभी झांकियां दिल्ली में ही निकाली जाती हैं, लेकिन बड़े आश्चर्य की बात है कि पिछले 3 साल से 26 जनवरी की परेड में दिल्ली की झांकियों को जगह नहीं दी जा रही है. आखिरी बार दिल्ली की झांकी साल 2021 में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

पंजाब की झांकी भी कर दी खारिज

ऐसा नहीं है कि केंद्र सरकार ने सिर्फ दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा दिए गए झांकी प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, बल्कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit