टाटा नैनो ईवी को नए रूप में देख कर खुश हुए रतन टाटा, निकले सैर करने

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने आम लोगों को पर्सनल कार की सुविधा देने के लिए नई नैनो कार को लांच किया था. बता दें कि इस कार को लखटकिया कार के रूप जाना गया. इस कार को मार्केट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई, जिस वजह से प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. भले ही टाटा मोटर्स की इस कार के प्रोडक्शन को बंद कर दिया हो, परंतु अभी भी यह कर ऑफरोड नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

nano

नैनो ईवी की सवारी करने निकले रतन टाटा

रतन टाटा की इस ड्रीम कार को अब उनकी कंपनी ने हाल ही में नया कलेवर दिया है. जब रतन टाटा को बदले क्लेवर में नैनो की डिलीवरी हुई, तो वह खुद को सैर करने से नहीं रोक पाए. बता दें कि इलेक्ट्रिक विकास के लिए पावरट्रेन बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने इस कार को कस्टमाइज कर इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया. कंपनी ने इस बारे में खुद LinkedIn पर जानकारी दी. इसमें बताया गया कि ना केवल फाउंडर रतन टाटा को यह कार पसंद आई,  बल्कि वह इसमें सैर करने भी गए. इलेक्ट्रा ईवी ने सोशल मीडिया पर रतन टाटा के साथ नैनो ईवी की एक तस्वीर भी शेयर की.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

उस तस्वीर में रतन टाटा, नैनो ईवी के साथ शांतनु नायडू भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं कंपनी ने इस तस्वीर के साथ लिखा यह टीम इलेक्ट्रिक के लिए मोमेंट ऑफ ट्रुथ है. नैनो ईवी 4 सीटों वाली कार है,  जिसकी रेंज 160 किलोमीटर तक है. वही कार 10 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. टाटा मोटर्स ने इस कार के बारे में कहा कि यह रियल कार वाली फील देती है. इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी में 72v आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit