Delhi Budget 2023: टीचिंग स्टाफ को मिलेगा टैबलेट, आएंगी 1600 ई- बसें; यहाँ पढ़ें पूरा बजट

नई दिल्ली, Delhi Budget 2023 | राजधानी दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 के लिए राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट (Delhi Budget) पेश किया. 2022- 23 के लिए राज्य के बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और पिछले वित्तीय वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली है. अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा कि यह बजट लोगों की आकांक्षाओं और अपेक्षाओं की अभिव्यक्ति है. आम आदमी पार्टी सरकार का यह लगातार नौवां बजट है.

Delhi Budget

गहलोत ने कही ये बात

गहलोत ने इसे स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली को समर्पित बजट बताते हुए कहा, ‘दिल्ली में कचरे के तीन पहाड़ों को हटाने के लिए एमसीडी को हर संभव मदद दी जाएगी.’ सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा और यमुना नदी को साफ करने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी. बजट में शिक्षा, पर्यावरण और ट्रांसपोर्ट समेत कई अहम मुद्दों का ध्यान रखा गया है. तो आइए जानते हैं ‘आप’ सरकार के इस बजट से आम आदमी को क्या मिला है.

बजट की प्रमुख बातें

  • वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बस योजना की घोषणा की और कहा कि 2023-24 में 100 ई-बसें और अगले दो वर्षों में 2,180 बसें शुरू की जाएंगी.
  • ‘आम आदमी पार्टी’ सरकार ने 2023 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए करीब 16,500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 200 करोड़ रुपए ज्यादा है.
  • महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देते हुए घोषणा की है कि अब से बेड़े में शामिल होने वाली सभी नई बसों में फैक्ट्री फिटेड जीपीएस, 3 सीसीटीवी कैमरे और 10 पैनिक बटन होंगे.
  • वित्त मंत्री गहलोत ने लोक निर्माण विभाग के 1,400 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क की मरम्मत, 26 नए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की घोषणा की.
  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से अनोखे प्रकार के तीन डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे.
  • दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को पेश अपने बजट में साल 2023-24 के लिए स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 9 अस्पताल बन रहे हैं, जिनमें से 4 इसी साल शुरू हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 14 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की जानी है.
  • दिल्ली के बजट में पर्यावरण पर भी ध्यान दिया गया है. कैलाश गहलोत ने कहा, सड़कों को साफ और धूल मुक्त रखने के लिए दिल्ली में कुल 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें, 210 वाटर स्प्रिंकलर कम एंटी स्मॉग मशीनें लगाई जाएंगी.
  • बजट में यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्त करने और दिल्ली में कचरे के ढेर को खत्म करने का भी प्रावधान है. वित्त मंत्री ने कहा दिल्ली सरकार ने यमुना को साफ करने और कचरे के सभी 3 पहाड़ों को हटाने के लिए 6 सूत्री कार्य योजना का ध्यान रखा है.
  • 2 लाख कार्यकर्ताओं होंगे प्रशिक्षित

    वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बजट 2023-24 के तहत केजरीवाल सरकार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 2 लाख निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी.

    दिल्ली को मिलेंगे 9 नए अस्पताल, चार इसी साल शुरू होंगे

    बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘9 नए अस्पताल बन रहे हैं, 4 इस साल शुरू होने जा रहे हैं. अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 14,000 से बढ़ाकर 30,000 करने की योजना है.

    स्वास्थ्य के लिए 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए

    स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह पिछले साल के 9,769 करोड़ रुपये से मामूली कम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit