मेट्रो कार्ड खो जाने या भूल जाने की टेंशन अब खत्म, मोबाइल पर ही मिलेगा स्मार्ट कार्ड, यह है आसान सी प्रक्रिया

नई दिल्ली | अगर आप भी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के नियमित यात्री हैं तो आपने मेट्रो कार्ड जरूर बनवा रखा होगा, लेकिन कई बार जब स्मार्ट कार्ड को या तो आप घर पर भूल जाते हैं या फिर गुम हो जाता है तो काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसा समाधान बताएंगे, जिसके बाद आपको स्मार्ट कार्ड भूल जाने या खो जाने की टेंशन ही खत्म हो जाएगी. उसके बाद, आप अपने स्मार्ट कार्ड को मोबाइल से ही एक्सेस कर पाएंगे.

Metro Card

13 सितंबर 2024 से हो चुकी है शुरुआत

दरअसल, डीएमआरसी द्वारा मल्टीपल जर्नी QR टिकट की सुविधा शुरू की शुरुआत कर दी है. इसके बाद, एक सिंगल QR के जरिए आप कई बार यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. 13 सितंबर 2024 से इसकी शुरुआत हो चुकी है. यह सुविधा दिल्ली मेट्रो के डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप पर अवेलेबल है. मल्टीप्ल जर्नी कि QR टिकट की यात्रा से मेट्रो में कई बार सफर किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ऐसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले आपको डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद, मल्टीप्ल जर्नी QR टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • नियम और शर्तों को स्वीकार करें.
  • सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैलेंस जमा करें, पेमेंट मेथड का चुनाव करें और ट्रांजैक्शन प्रक्रिया पूरा करें.
  • ऐप में दिए गए QR कोड को स्कैन करके आप मेट्रो में बार- बार सफर कर सकते हैं.
  • यहाँ आपको ध्यान रखना होगा कि बैलेंस ₹60 से कम होने पर आप मेट्रो में यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसके लिए आपको टॉप अप करवाना होगा.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

मल्टीपल जर्नी QR टिकट की मुख्य बातें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले डेढ़ सौ रुपए का रिचार्ज कराना होता है. उसके बाद, ₹50 के मल्टीपल में ₹3,000 तक का रिचार्ज करवाया जा सकता है.
  • इसके इस्तेमाल के लिए आपको अपने खाते में कम से कम ₹60 का बैलेंस रखना जरूरी है.
  • मल्टीपल जर्नी QR टिकट के जरिए सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 और शाम को 5:00 से रात 9:00 बजे तक 10 फीसदी और बाकी समय में 20 फ़ीसदी तक की छूट मिलती है.
  • मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर भी आपके खाते में बैलेंस सेफ रहता है. आप किसी दुसरे मोबाइल पर लॉगिन करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit