नई दिल्ली । केंद्र और राज्य स्तर पर जारी सरकारी प्रयासों के बावजूद देश में वायु प्रदूषण को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए हैं. जहरीली प्रदूषित हवा की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से कई स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां भी बढ़ रही है.
बेहद खराब प्रदूषण की श्रेणी में तीन शहरों को शामिल किया गया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार शाम को कुल 126 शहरों के वायु गुणवत्ता इंडेक्स के विस्तृत आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से भारत में 76 शहर प्रदूषित हवाओं की चपेट में है. जिसमें राजधानी दिल्ली और हरियाणा के भी कई शहर शामिल है. बोर्ड ने दिल्ली की हवा को खराब श्रेणी में शामिल रखते हुए, इसका एकयूआई 250 दर्ज किया गया है. इसके अलावा सीपीसीबी के डाटा के हिसाब से 126 शेहरों में से बेहद खराब की श्रेणी में तीन, खराब में 25 और मॉडरेट में सर्वाधिक 48 शहर शामिल हुए. सभी जगहों पर वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले कारणों में सबसे ज्यादा पीएम 2.5 और पीएम 10 की भागीदारी रिकॉर्ड की गई. सीपीसीबी डेटा में बेहद खराब की श्रेणी में उत्तर प्रदेश का बुलंदशहर,गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा शामिल है. यहां एक्यूआई क्रमशः 311,336, और 324 पर बना हुआ है.
खराब व मोडरेट श्रेणी के शहरों के नाम
इसके अलावा खराब श्रेणी में बल्लभगढ़, भिवाड़ी, चंडीगढ़,चरखी दादरी,हिसार,फरीदाबाद, गुरुग्राम, नारनौल,दिल्ली,बागपत, दुर्गापुर, गुवाहाटी,ग्वालियर,हावड़ा, जोधपुर, कानपुर,लखनऊ, मंडी खेड़ा, मेरठ, मुरादाबाद,मुजफ्फरपुर,नोएडा, सिंगरौली, सिलीगुड़ी आदि शामिल है. बता दें कि ग्वालियर में एक्यू आई 241 और सिंगरौली में 244 पर बना हुआ है. वही मोडरेट श्रेणी में सबसे ज्यादा 48 शहर शामिल है. जिनमें अंबाला, भोपाल,जबलपुर, उज्जैन जैसे शहर शामिल है. इन शहरों में एक्युआई कर्मश 105, 116,151, 107 पर बना हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!