आज पेश होगा देश का आम बजट, जानें इन 5 बड़े बदलावों के बारे में….

नई दिल्ली | आज (1 फरवरी) देश का आम बजट 2023- 24 पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी. बजट में कई नई घोषणाएं की जाती हैं जो देश की जनता से जुड़ी होती हैं लेकिन बजट पेश होने से पहले आज से कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. इनमें रसोई गैस की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक सब कुछ शामिल है जिसका सीधा असर आप पर पड़ेगा. आइए जानते हैं आज से लागू हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में…..

Change

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

1 फरवरी की तारीख देश के लिए बेहद खास है. जहां एक तरफ बजट 2023 पेश होने जा रहा है. वहीं, इससे पहले कई बड़े बदलाव लागू किए जा चुके हैं. इनमें से पहला और आम आदमी को प्रभावित करने वाला बदलाव है एलपीजी सिलेंडर की कीमत हर महीने की पहली तारीख को गैस वितरण कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत में संशोधन करती हैं. हालांकि इस महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

क्रेडिट कार्ड के नियम बदले

अगर आप क्रेडिट कार्ड से किराया चुकाते हैं तो यह बदलाव आपको चौंका देने वाला है. आज से यानी 1 फरवरी से कार्ड धारक को क्रेडिट कार्ड से रेंट के भुगतान पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे. इसके क्रेडिट कार्ड से किराए के भुगतान पर 1 प्रतिशत शुल्क देना होगा. यह नियम बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के क्रेडिट कार्ड धारकों पर 1 फरवरी 2023 से लागू हो गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

कार खरीदने के लिए अधिक खर्च करें

1 फरवरी 2023 से यात्री वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. खासकर अगर आपने टाटा मोटर्स का वाहन खरीदने की योजना बनाई है तो आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही यात्री वाहनों के आईसीई पोर्टफोलियो की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की थी जो आज से प्रभावी हो गई है. इसके तहत, टाटा मोटर्स के वाहनों के वेरियंट और मॉडल के हिसाब से कीमतों में 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी होगी.

नोएडा में स्क्रैप नीति

अगर आप नोएडा में गाड़ी चलाते हैं और आपकी गाड़ी 10-15 साल पुरानी है तो यह बदलाव आपसे जुड़ा है. दरअसल, 1 फरवरी 2023 से गौतम बुद्ध को देखते हुए परिवहन विभाग स्क्रैपी पॉलिसी के तहत कार्रवाई शुरू करने जा रहा है. इसके तहत, आज से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन कबाड़ हो जाएंगे. पुराने वाहन जिनका रजिस्ट्रेशन एनजीटी के आदेश के तहत निरस्त किया गया था. अब ऐसे वाहनों को जब्त किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

देश की निगाहें बजट पर टिकी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. इस बजट में देश की वित्तीय सेहत का पूरा लेखा- जोखा पेश करने के साथ ही बड़े- बड़े ऐलान करेगी. आम आदमी और खास आदमी के लिए पूरे देश की निगाहें इस पर टिकी हैं. लोगों को उम्मीद है कि बजट में सरकार आम आदमी को राहत देने का ऐलान कर सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit