दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, हर तरफ हो रही है चर्चा; आप भी करेंगे तारीफ

नई दिल्ली । शादी-ब्याह का सीजन जोरों पर है. दबादब शादियां हो रही है और कुछ लोग अपने शादी कार्ड के जरिए शादी को खास बना रहे हैं. कुछ शख्स ऐसे कार्ड छपवा लेते हैं जो लोगों की नजरों में छा जाते हैं. हाल ही में एक शख्स की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स छत्तीसगढ़ के जशपुर का रहने वाला है और उसने आधार कार्ड की तर्ज पर अपनी शादी का कार्ड छपवाया हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

SADHI

अनोखा हैं ये शादी का कार्ड

जशपुर जिले के अंकिरा गांव के रहने वाले इस शख्स ने आधार कार्ड की तर्ज पर अपनी शादी का कार्ड छपवाया हैं. इस कार्ड में शादी से जुड़ी पूरी डिटेल दी गई है. कार्ड में आधार नंबर की जगह शादी की तारीख लिखी गई है. इसके साथ ही बारकोड भी दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यें अलग तरह का शादी का कार्ड हर तरफ चर्चा में बना हुआ है.

दिनभर आधार कार्ड ही बनाता है शख्स

जशपुर जिले के अंकिरा गांव निवासी लोहित सिंह गांव में लोकसेवा केन्द्र चलाता है. लोहित सिंह जहां आधार कार्ड बनाने का कार्य करता है वहीं इसके साथ इंटरनेट, प्रिंटिंग, फोटो कॉपी और शादी कार्ड छपाई संबंधी कार्य भी करते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सुर्खियां बटोर रहा है यें कार्ड

आपको बता दें कि आधार कार्ड वाले शादी कार्ड को प्रिंट नही कराया गया है. ये सिर्फ डिजिटल तरीके से निमंत्रण देने के लिए बनवाया गया है. गौरतलब है कि कोरोना काल में छप रहे शादी के कार्ड अलग-अलग तरीके से सुर्खियां बटोरने के साथ लोगों को मैसेज भी दे रहे हैं. शादी कार्ड के जरिए जहां लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी जा रही है, जिसकी लोग खूब सराहना भी कर रहे हैं. अभी पिछले दिनों हरियाणा में भी एक शादी के कार्ड पर किसान आंदोलन का मैसेज छपवाया गया था जिसपर लिखा था कि MSP की मांग अधूरी है, इसके लिए जंग अभी जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit