DU में पीजी के इन कोर्स की रहती है मांग, जल्द जारी होगा एडमिशन का शेड्यूल

नई दिल्ली, DU PG Admission 2023 | बारहवीं कक्षा के नतीजे आने के बाद अब सब विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं. इस वक़्त दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया जारी है. डीयू में पीजी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों का एडमिशन सीयूईटी पीजी स्कोर के माध्यम से होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से शीघ्र ही सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. परिणाम आने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में एडमिशन का शेड्यूल जारी होगा व दाखिले की प्रोसेस शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Exam Jobs

इन कोर्सेज की रहती है ज्यादा मांग

इससे पहले आइए आपको बताते हैं कि डीयू में पीजी के किन- किन कोर्स की मांग ज्यादा रहती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में 70 से ज्यादा पाठ्यक्रम हैं और कुल सीटें करीबन 13 हजार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी में एम.ए. मनोविज्ञान, एम. एससी, एम.ए. पंजाबी, एम.एससी फोरेंसिक विज्ञान आदि कई कोर्स हैं जो काफी डिमांड में रहते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए डीयू के CSAS पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. यदि कोई भी विद्यार्थी जो सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल हुआ है और जिसने दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है तो उसे डीयू में प्रवेश नहीं मिलेगा.

यूजी और पीजी के लिए लांच के अलग- अलग CSAS पोर्टल

डीयू ने इस बार यूजी और पीजी दाखिले के लिए दो अलग- अलग सीएसएएस पोर्टल लॉन्च किए हैं. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करना आरंभ कर दिया है जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in के माध्यम से डीयू एसओएल पीजी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पीजी प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाने की लास्ट डेट 14 अगस्त है. वहीं, एमबीए में एडमिशन के लिए 15 अगस्त 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit