नई दिल्ली । अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट और रुपए की बेहतर स्थिति के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में ₹992 की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत 52,635 रुपए हो गई है. बता दें ये जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटी द्वारा साझा की गई है.
सोने की नई कीमत
पिछले कारोबारी सत्र 10 ग्राम सोने की 53,627 पर बंद हुआ था. वही प्रति किलो चांदी की कीमत में ₹1949 की कमी आई जिसके साथ प्रति किलो चांदी की कीमत 69,458 रह गई. जो पिछले कारोबारी सत्र में 17,407 प्रति किलो पर बंद हुई.
भारतीय मुद्रा में आया सुधार
बता दे अंतरराष्ट्रीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 20 पैसे का सुधार हुआ था. जससे प्रति डॉलर रुपए की कीमत 76.42 हो गई.
वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विधानसभा चुनावों के परिणाम की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 20 पैसे की तेजी आई. और प्रति डॉलर रुपए की कीमत 76.42 पर बंद हो गई.
सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव की क्या है वजह
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट के बाद 1,983 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर अपना कारोबार कर रहे हैं. वहीं चांदी कारोबारी 25.50 डॉलर प्रति औस पर कारोबार कर रहे हैं. एसडीएससी सिक्योरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक टप्पल पटेल के मुताबिक गुरुवार को न्यूयार्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में 0.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!