NPS मेंबर्स के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रैल से बदल जाएगा अकाउंट में लॉगिन का तरीका

नई दिल्ली | नेशनल पेंशन योजना (NPS) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. 1 अप्रैल से NPS अकाउंट में लॉग- इन करने की प्रक्रिया में बदलाव हो रहा है. इस बदलाव के बाद एनपीएस मैंबर्स को लॉगिन करने के लिए टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन करना होगा. लॉग- इन करने के लिए उन्हें आधार सत्यापन के बाद मोबाइल OTP के जरिए लॉगिन करना होगा.

NPS PENSION

ज्यादा सिक्योर होगा अकाउंट

गौरतलब है कि पिछले दिनों पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस अकाउंट में लॉगिन के लिए टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया था. उसका कहना है कि इससे NPS मैंबर्स अपने अकाउंट को पहले से ज्यादा सिक्योर कर पाएंगे. एनपीएस अकाउंट को अभी सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) ऑपरेट करती है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

कैसे काम करेगा टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन

  • PFRDA स्पष्ट कर चुका है कि एनपीएस मैंबर्स के लॉगिन आईडी को आधार से लिंक किया जाएगा. ऐसे में मैंबर्स को अकाउंट लॉग- इन करने के लिए OTP दर्ज करना होगा.
  • NPS अकाउंट में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले मैंबर्स को लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा. इसके बाद, आधार ऑथेंटिकेशन के बाद लिंक मोबाइल नंबर में आए पासवर्ड को डालना होगा. ध्यान रहे कि एक भी स्टेप कम्पलीट नहीं हुआ तो अकाउंट लॉगिन नहीं होगा.
  • मैंबर्स को लॉगिन करने के लिए पांच मौके मिलेंगे, 5 बार पासवर्ड गलत होने पर अकाउंट लॉक हो जाएगा. अकाउंट लॉग हो जाने पर मैंबर्स को नया पासवर्ड बनाना होगा और इसके लिए मैंबर्स को आईपिन के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

अभी सिर्फ आईडी- पासवर्ड की जरूरत

एनपीएस मैंबर को अभी अकाउंट लॉगिन करने के लिए सिर्फ यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होती है. वे अकाउंट में लॉगिन कर किसी भी तरह का बदलाव या फिर अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit