नए साल से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में होगा बदलाव, पढ़े कितनी होगी कटौती?

नई दिल्ली | 2024 शुरू होने वाला है. नए साल से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव की उम्मीद है. मई 2022 से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 2024 में तेल की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की संभावना है. आगे पूरा साल कैसा रहेगा, इसे लेकर आज आपको पूरी डिटेल उपलब्ध करवाई जा रही है…

petrol pump

तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि 2024 में कच्चे तेल की कीमत 84.43 डॉलर प्रति बैरल होगी. इसके साथ ही ओपेक+ द्वारा उत्पादन में कटौती का भी तेल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस साल तेल कंपनियों को हुआ मुनाफा

देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को इस साल भारी मुनाफा हुआ है. बता दें कि 6 अप्रैल 2022 से एक्स-रिफाइनरी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन सरकारी तेल कंपनियों ने करीब 58,198 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पेट्रोल और डीजल हो सकते हैं सस्ते

इन वैश्विक और घरेलू संकेतों का हवाला देते हुए कई रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि तेल की कीमतों में 10 रुपये की गिरावट हो सकती है. फिलहाल सरकार और तेल कंपनियों की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ऐसे होगी तेल की कीमतों में कमी

तेल की कीमतों में भूराजनीतिक चिंताओं और उत्पादन में कटौती के कारण होगी. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट दो साल बाद आएगी. 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, WTI क्रूड वायदा 0.5 फीसदी बढ़कर 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इस वजह से हो रही समस्या

लाल सागर में यमन विद्रोहियों के हमले के डर से कई शिपिंग कंपनियां इस रास्ते से कारोबार नहीं कर रही हैं, जिससे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अब कुछ कंपनियां लाल सागर से जहाज चलाने के लिए तैयार हो गई हैं, जिसके चलते शुक्रवार को 3 फीसदी की गिरावट देखी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit