नई दिल्ली | केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आने वाला नया साल फिर से खुशखबरी ला सकता है. ऐसी सूचना है कि जनवरी 2022 में फिर से महंगाई भत्ता बढ़ेगा. महंगाई भत्ते के बढ़ने के कारण कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2022 में महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होने वाला है. किंतु एआईसीपीआई (ACIPI) इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार 3% डीए बढ़ने के आसार है.
नया साल कर्मचारियों के लिए लाएगा खुशखबरी
आपको बता दें कि दिसंबर 2021 के अंत तक केंद्र के कुछ लोग आउट विभागों में प्रमोशन भी होंगे. इसके अतिरिक्त बजट 2022 में पहले फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी चर्चा हो रही है. जिस पर निर्णय भी आ सकता है. यदि ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी में भी बढ़ोतरी होगी, किंतु फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर एआईसीपीआई इंडेक्स का आंकड़ा कहता है कि जनवरी 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा हो सकता है.
विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी 2022 में भी महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि हो सकती है. अर्थात 3% बढ़ोतरी होने के बाद कूल डीए 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो सकता है. ACIPI के आंकड़ों के मुताबिक अभी सितंबर 2021 तक के आंकड़े सामने है. जिसके अनुसार महंगाई भत्ता 32.81 फीसदी है. जून 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार से जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ता 31 फीसदी बढ़ाया जा चुका है और अब इसके आगे क्या करो के मुताबिक महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़ोतरी भी हो सकती है.
डीए कैलकुलेशन जुलाई 2021 से
महीना अंक DA प्रतिशत
जुलाई 2021 353 31.81%
अगस्त 2021 354 32.33%
सितंबर 2021 355 32.81%
डीए अंक की गणना
जुलाई के लिए कैलकुलेशन-
122.8X 2.88 = 353.664
अगस्त के लिए कुलकुलेशन-
123X 2.88 = 354.24
सितंबर के लिए कैलकुलेशन-
123.3X 2.88 =355.104
डीए में हो सकता है, 3 फीसदी का इजाफा
AICPI इंडेक्स के आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 33 फीसदी हो चुका है. अर्थात इस हिसाब से इसमें 2 फीसदी का इजाफा हो चुका है. हालांकि, अभी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के आंकड़ें नहीं आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1 फीसदी का और इजाफा हो सकता है. अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा निश्चित है. अर्थात कुल डीए 3% बढ़कर 34 फीसदी हो जाएगा. इसका भुगतान जनवरी 2022 से होगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.
34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन, जानिए
3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा.
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6,480 रुपये
अधिकतम बेसिक सैलरी की कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (34%) 19346 रुपये /माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपये /माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 19346-17639= 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12=20,484 रुपये
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!