क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

नई दिल्ली | क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. 1 नवंबर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. दिवाली पर्व के मौके पर कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर शानदार ऑफर पेश कर रहे हैं. दिवाली पर्व के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  एक झटके में कबाड़ जैसे हो जाएंगे दिल्ली के 5 लाख वाहन, सड़क पर दिखते ही लगेगा भारी जुर्माना

ICICI ने किया नियमों में बदलाव

ICICI बैंक कई क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स में कटौती करेगा, जिसमें एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और इंश्योरेंस शामिल हैं. 15 नवंबर, 2024 से क्रेडिट कार्ड से सरकारी लेन- देन पर रिवार्ड्स नहीं मिलेंगे. हर महीने 1 लाख से ज्यादा फ्यूल खर्च पर फ्यूल सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी. ICICI बैंक के Dream Folks कार्ड पर अब स्पा एक्सेस नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े -  NDMA Delhi Jobs: नेशनल डिजास्टर प्रबंधन प्राधिकरण दिल्ली में भर्ती, 10वीं पास से लेकर स्नातक पास करें आवेदन

देना होगा अतिरिक्त चार्ज

माइलस्टोन बेनिफिट्स के लिए रेंट, गवर्मेंट और एजुकेशन पेमेंट्स को स्पीड लिमिट में नहीं गिना जाएगा. अनुवल फी रिवर्सल के लिए स्पेंड लिमिट 15 लाख से घटाकर 10 लाख कर दी गई है. यूटिलिटी पेमेंट्स 50 हजार से ज्यादा होने पर 1% चार्ज देना होगा.

SBI ने किया बदलाव

SBI ने भी अपने क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन फीस को अपडेट किया है. एसबीआई वित्त शुल्क 3.75% प्रति माह बढ़ाया गया है. एसबीआई रूपे कार्ड से यूटिलिटी पेमेंट्स 50 हजार रूपए से अधिक होने पर 1% चार्ज देना होगा. SBI के ये चार्ज 1 दिसंबर 2024 से लागू होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit