दिल्ली के इन इलाकों में लोगों की बढ़ेगी परेशानी, 2 दिन तक नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Water Board) ने लोगों से जानकारी साझा करते हुए कहा है कि 18 और 19 सितंबर को साउथ दिल्ली के कई इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. ऐसे में उपरोक्त अवधि को ध्यान में रखते हुए जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर कर लें.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में प्रदूषण से हालात हुए बद्त्तर, दिवाली से पहले ही जहरीली हुई हवा; लोगों की बढ़ी परेशानियां

Water

इस वजह से प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है क‍ि DDA फ्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 MM व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से इस पंपिंग स्टेशन से होने वाले पानी की सप्‍लाई प्रभावित रहेगी.

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

फ्लो मीटर लगाए जाने की वजह से जिन इलाकों में 18-19 सितंबर को जलापूर्ति प्रभावित होगी उनमें खासकर ग्रीन पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

जल बोर्ड का कहना है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग जरूरत के हिसाब से पहले ही पानी स्टोर कर लें. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से पानी के टैंकर मंगवाने की व्यवस्था भी की गई है. केंद्रीय कंट्रोल रूम 1916, 18001037232 (टोल फ्री), आरके पुरम 011- 26193218, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, वसंत कुंज 011- 26137216 और वसंत विहार 011-47688915, 47688914, 47688905 पर भी संपर्क करके जरूरत के मुताबिक टैंकर मंगवाए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit