नई दिल्ली | देश में 1 जून 2023 से कई नियम बदल गया है. LPG गैस की कीमत से लेकर बैंकिंग नियम और दूसरे नियम बदलने जा रहे हैं. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में भी बदलाव हुआ है. इन सबका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइए जानते हैं किन नियमों में बदलाव हुआ है…
इलेक्ट्रिक वाहन होंगे महंगे
इलेक्ट्रिक वाहन आज से महंगे होने जा रहे हैं. सरकार की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर सब्सिडी 15,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी गई है. इसका मतलब है कि दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना 25,000 रुपये तक महंगा हो सकता है.
12 दिन तक रहेंगे बैंक बंद
अगर आपको बैंक में कुछ काम है तो बता दें कि इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आप 2000 हजार रुपए के नोट को एक्सचेंज कराने बैंक जाना चाहते हैं तो छुट्टियों की लिस्ट चेक करके ही जाएं. हालांकि, आरबीआई ने नोट जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है.
खांसी की दवाई की होगी जांच
सरकार द्वारा किसी भी कफ सिरप के निर्यात की भी अनुमति होगी. इसके लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की ओर से नोटिस जारी किया गया है. डीजीएफटी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि कफ सिरप को अपनी जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी निर्यात की अनुमति दी जाएगी.
कमर्शियल गैस के बढ़े दाम
महीने के पहले दिन तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस की कीमत तय की जाती है. 1 जून से पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों की ओर से नए गैस सिलेंडर के दाम तय कर दिए गए हैं. 1 जून 2023 से व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. दिल्ली में अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 83.5 रुपये सस्ती हो गई है और अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये हो गई है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आरबीआई का विशेष अभियान
1 जून से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सभी बैंकों में विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का नाम 100 दिन 100 भुगतान है. जिसके तहत, बैंकों में अनक्लेम्ड राशि की पहचान कर उसके असली मालिक को दी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!