नई दिल्ली | दिल्ली डीयू के कॉलेज को लेकर ज्यादा फेमस है. क्योंकि दूर-दूर से स्टूडेंट यहां पढ़ाई करने के लिए आते हैं. तो अगर आप भी डीयू के स्टूडेंट हैं और आपको कैंपस के आसपास मौजूद सस्ते और अच्छे कैफे, रेस्टोरेंट और बाजार के बारे में नहीं पता है तो हम आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको डीयू के पास मौजूद 5 फेमस जगहों के बारे में बताएंगे.
मजनू का टीला – Majnu ka Tilla
मजनू का टीला तिब्बतियों की एक कॉलोनी है, जो नॉर्थ कैंपस के पास मौजूद है. यह जगह डीयू के सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है. आपको यहां हर कोने में एक मोमज का स्टॉल लगा दिख ही जाएगा. इसके अलावा यहां जूते, बैग और ज्वेलरी के छोटे-छोटे स्टॉल भी लगे होते हैं. जिस कारण से यह जगह डीयू के स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉपुलर है.
टॉम अंकल मैगी पॉइंट – Tom Uncle Maggi Point
नाम से आप जान ही गए होंगे की यह स्टॉल किस चीज का है. टॉम अंकल मैगी पॉइंट डीयू के रामजस कॉलेज के पास मौजूद है. टॉम ने यह बिजनेस साल 1978 में शुरु किया था और अब यहां मैगी की कम से कम 50 वैरायटी मिलती है. इसके अलावा यहां पर तंदूरी पास्ता, ऑल इन वन मैगी बहुत ज्यादा पॉपुलर है.
सत्य निकेतन – Satya Niketan
यह जगह साउथ कैंपस के स्टूडेंट के बीच काफी पॉपुलर है. जो स्टूडेंट खाने के शौकीन है वह अक्सर सत्य निकेतन में नज़र आते हैं. यहां के तंदूरी मोमोज और काठी रोल्स का बेहद फेमस है. इसलिए आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए. दिल्ली में है दुनिया की सबसे पुरानी मार्केट है.
डिगिन – Diggin
यह कैफे डीयू के गार्गी कॉलेज के सामने मौजूद है. स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि यहां दूर-दूर से लोग खाना खाने आते हैं. यहां का शेक, पिज्जा और पास्ता स्टूडेंट्स के बीच बहुत फेमस है, लेकिन यहां खाना थोड़ा महंगा मिलता है.
कमला नगर मार्केट – Kamla Nagar Market
कमला नगर मार्केट के बारे में कौन नहीं जानता होगा. यह डीयू के नॉर्थ कैंपस के पास मौजूद सबसे फेमस मार्केट है. यहां स्टूडेंट्स के अलावा कई लोग भी शॉपिंग और खाने-पीने आते हैं. शॉपिंग हो या फिर खाना इससे सस्ती और अच्छी जगह और कही नहीं है. यहां पर चाचे की हट्टी और बिट्टू टिक्की वाले की दुकान बहुत फेमस है. जिस पर स्टूडेंट्स की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!