नई दिल्ली, Medical College In India | दुनिया में जान बचाने से बड़ा कुछ नहीं है. डॉक्टरी ऐसा ही एक नेक पेशा है लेकिन यह सबसे ज्यादा मांग वाला करियर ऑप्शन भी है. हर साल लाखों छात्र इसमेंएडमिशन का सपना देखते हैं. डॉक्टर बनने के लिए पहला कदम एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना होता है. भारत में हर साल 11 लाख से ज्यादा छात्र NEET से 56,000 सीटों पर दाखिले के लिए कॉम्पटीशन में आते हैं.
देश में केवल कुछ सरकारी कॉलेजों में ही थोड़ी रियायत पर एमबीबीएस की पढ़ाई का ऑप्शन है. दूसरी तरफ निजी कॉलेज बहुत ज्यादा फीस लेते हैं. प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस ही वहां दाखिले के लिए लाइन में खड़े स्टूडेंट्स की संख्या को आधा कर देती है. आइये आपको भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों के बारे में जानकारी देते है.
भारत में सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज
- आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर.
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- एम्स- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली.
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
आर. जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता (R.G Kar Medical College and Hospital, Kolkata) की स्थापना 1886 में की गई थी. ये Government Owned मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल है. ये एशिया का सबसे पुराना कॉलेज है. ये कॉलेज यनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ऑफ वेस्ट बंगाल से मान्यता प्राप्त है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां MBBS की कुल 5 साल की फीस 66,520 रुपए है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां दाखिले का क्राइटेरिया 10+2 में 50% और NEET एग्जाम है.
Bangalore Medical College and Research Institute, Bangalore की MBBS की कुल 5 साल की फीस 72,670 रुपए है. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वैल्लोर (Christian Medical College, Vellore) नेशनली और ग्लोबली Affilated है. इस कॉलेज के कई नाम रहे हैं. सबसे पहला नाम 1946 में फर्स्ट नर्सिंग कॉलेज था. यहां की MBBS की कुल 5 साल की फीस 1 लाख 12,750 है.
यहां पर दुनिया की पहली Reconstructive Leprosy Surgery 1948 में की गई थी. भारत की पहली सफल ओपन हर्ट सर्जरी (first successful open-heart surgery) 1961 में यहीं पर सम्पन्न हुई थी और भारत का पहला किडनी ट्रांस्प्लांट (kidney transplant) 1971 में यहीं हुआ था.
एम एस रामैया मेडिकल कॉलेज, बैंग्लोर (M.S. Ramaiah Medical College, Bangalore) की स्थापना 1979 में हुई थी . यहां की कुल 5 साल की MBBS की फीस 387,500 है. टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज (Topiwala National Medical College, Mumbai) साल 1921 में बना था. यहां एमबीबीएस की फीस 444,000 रुपए है.
Osmania Medical College 1846 में अस्तित्व में आया था. यहां की MBBS की 5 साल की फीस 600,000 रुपए है. हर वर्ष यहां की फीस 1 लाख 20 हजार रुपए है.
Maharaja Agrasen Medical College, Agroha हरियाणा में है. ये कॉलेज 1994 में बनकर तैयार हुआ था.
देश के टॉप कॉलेज में शामिल
ये देश के टॉप कॉलेजों में शामिल है और हरियाणा का सबसे बेस्ट कॉलेज माना जाता है. यहां केवल 100 ही सीटों पर दाखिला दिया जाता है. यहां की MBBS की 5 साल की फीस 10 लाख 20 हजार 100 रुपए है. देश भर के AIIMS से MBBS की फीस अलग-अलग है. एम्स भोपाल के एमबीबीएस की कुल फीस 4.79 रुपए है. एम्स दिल्ली से एमबीबीएस की पहले साल की फीस 1,628 रुपए है. कुछ ऐसे संस्थान भी है, जहां की एमबीबीएस फीस भी काफी कम है.
- आयुर्विज्ञान संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी.
- एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर.
- टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई.
- उस्मानिया मेडिकल कॉलेज.
- महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा.
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर.
- सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर.
- केपीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जादवपुर.
- हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नई दिल्ली.
- इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, लखनऊ.
- व्यादेही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, बैंगलोर.
- डॉ. डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, पुणे.
- दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लुधियाना.
- अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, हैदराबाद.