श्री माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इन भक्तों को फ्री में मिलेगी घोड़ा, पिट्ठू और पालकी की सुविधा

नई दिल्ली | श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि चैत्र नवरात्रों पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर को रंग- बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, तो वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Vaishno Devi

श्राइन बोर्ड का ऐलान

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ऐलान किया है कि वह नवरात्रों पर जरूरी सुविधाएं श्रद्धालुओं को बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराएगा. श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्ठू और पालकी जैसी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होगी, लेकिन ये सुविधाएं सिर्फ दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए ही होगी.

इन्हें मिलेगी ये सुविधाएं

श्राइन बोर्ड ने बताया है कि दिव्यांग श्रद्धालुओं को अर्द्ध- कुंवारी मंदिर क्षेत्र तक ये सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. अर्द्ध- कुंवारी से माता वैष्णो देवी के भक्तों को बैटरी कार की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CCTV कैमरों से निगरानी

वैष्णो देवी मंदिर के भवन तक जाने वाले हर श्रद्धालु पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. श्राइन बोर्ड ने बताया कि कि मंदिर परिसर तक जाते समय श्रद्धालुओं के लिए पीने के साफ पानी की भी सुविधा मुहैया कराई गई है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit