नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ उठाने वाले किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से यह योजना शुरू की थी जिसके अंतर्गत किसानों के खातों में साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं. इस योजना के तहत किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिल चुका है और अब किसान 13वीं किस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि इस योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 31 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी की जाती है. इन नियमों के हिसाब से देखें तो दिसंबर महीने के बाद कभी भी 13वीं किस्त का पैसा जारी हो सकता है. वहीं, मीडिया के जरिए जानकारी मिली है कि जनवरी 2023 में यह किस्म जारी हो सकती है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
13वीं किस्त से पहले करना होगा ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को यदि लाभ उठाना है तो उन्हें E-KYC करवाना बेहद जरूरी है. इस प्रक्रिया को पूरा करने वाले किसानों को ही 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा. यदि आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो जल्दी करवा लें. आज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से E-KYC करवा सकते हैं.
E-KYC करवाने का तरीका
1. सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर आपको E-KYC का ऑप्शन मिलेगा,उस पर Click करें.
3. अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. आपका आधार लिंक हो जाएगा और E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये डाक्यूमेंट्स अनिवार्य
सरकार ने बताया है कि अब किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी देनी होगी. इसका मतलब है कि अब हार्ड कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी और पोर्टल पर सॉफ्ट कॉपी का पीडीएफ बनाकर अपलोड किया जाएगा. इसके अलावा किसानों को खतौनी अपडेट करने को भी कहा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!