नई दिल्ली | महीने के आरंभ में लेनदेन के मामलों में कोई ना कोई बदलाव होते हैं. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई नियमों में बदलाव हो रहा है, जिसके कारण सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. अगले महीने से क्रेडिट, डेबिट कार्ड, स्पेशल एफडी आदि से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आईए इन सभी के बारे में जानते हैं….
एसबीआई वीकेयर योजना
5 से 10 साल की अवधि के लिए एक विशेष एफडी योजना एफबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की थी. इसकी समय सीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही है. उम्मीद है कि बैंक इस योजना में निवेश की तारीख को आगे बढ़ा सकता है.
एलआईसी पुनरुद्धार अभियान
अगर आपकी LIC बीमा पॉलिसी बंद हो गई है तो उसे आप दोबारा से शुरू कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम में 1 सितंबर से 31 अक्टूबर के बीच कुछ जुर्माना देकर बंद हो चुकी पॉलिसी को शुरू करवा सकते हैं.
डेबिट कार्ड नियमों में भी हो रहा बदलाव
1 अक्टूबर 2023 से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से जुड़े एक अहम नियम में बदलाव होने जा रहा है. अक्टूबर से नए क्रेडिट और डेबिट कार्ड खरीदते समय ग्राहकों को अपने कार्ड का नेटवर्क प्रोवाइडर चुनने की आजादी होगी.
इंडियन बैंक की विशेष एफडी
इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘इंड सुपर 400’ और ‘इंड सुप्रीम 300 डेज़’ नाम से विशेष एफडी की समय सीमा 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी है. इसमें निवेश करने पर बैंक उच्च ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
टीसीएस के नियमों में हो रहा बदलाव
1 अक्टूबर से TCS के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगर आप किसी वित्त वर्ष में विदेश यात्रा पर तय सीमा से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं या विदेशी इक्विटी, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी आदि में निवेश करते हैं तो अब आपको भुगतान करना होगा. वहीं, विदेश यात्रा पर 7 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने 20 फीसदी तक टीसीएस लगेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!