July New Rules: 1 जुलाई से बदलने वाले हैं आपकी जिंदगी से जुड़े ये अहम नियम, इग्नोर किया तो पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली, July New Rules | कुछ ही दिनों बाद जुलाई का महीना शुरू होने वाला है. 1 तारिख से कई नए नियम लागू होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आपके ऊपर पड़ने वाला है. इनमें पेटीएम, SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों सहित अन्य नियम भी शामिल हैं, जो आपकी जेब पर सीधे तौर पर प्रभाव डालेंगे.

Change

ICICI बैंक करने वाला है ये बदलाव

1 जुलाई 2024 से आइसीआइसीआइ बैंक ने क्रेडिट कार्ड सर्विसेज में बदलाव करने की घोषणा कर दी है. बैंक द्वारा एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी कार्ड रिप्लेसमेंट फीस को बढ़ा दिया गया है. पहले जो फीस ₹100 लगती थी, अब उसे ₹200 कर दिया गया है.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक करेगा ये वॉलेट निष्क्रिय

एक और बदलाव पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तरफ से किया जाने वाला है. दरअसल, 20 जुलाई 2024 को जिन खातों में जीरो बैलेंस होगा. जिन्होंने पिछले 1 साल से ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं किया होगा, ऐसे निष्क्रिय वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा. पेटीएम पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ऐसे वॉलेट जिनमे पिछले 1 साल या उससे ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और जिन में कोई राशि जमा नहीं हैं, वो 20 जुलाई 2024 से बंद कर दिए जाएंगे.

बदलेगा SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये नियम

अगला नियम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ है. एसबीआई द्वारा घोषणा की गई है कि 1 जुलाई 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा. इस बारे में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार उन क्रेडिट कार्ड की लिस्ट जारी की गई है, जहां 15 जुलाई 2024 से सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे. वह इस प्रकार है:

  • एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड
  • एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
  • सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड
  • चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
  • क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
  • दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
  • एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
  • फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
  • आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
  • मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
  • नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड इलीट
  • ओला मनी एसबीआई कार्ड
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड
  • पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
  • रिलायंस एसबीआई कार्ड
  • रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
  • यात्रा एसबीआई कार्ड

पीएनबी रुपए प्लेटटिनम डेबिट कार्ड में लागू होगा नया नियम

Rupay Platinum Debit Card के सभी वेरिएंट के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लांच एक्सेस प्रोग्राम में बदलाव किया गया है. इसमें हर तिमाही एक घरेलू हवाई अड्डा/ रेलवे लॉन्च एक्सेस और हर साल दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस शामिल किए गए हैं. बदले गए नियम 1 जुलाई 2024 से प्रभावित होंगे.

आरबीआई बदलेगा यह नियम

1 जुलाई 2024 से आरबीआई द्वारा एक नया नियम लागू किया जाएगा. यह क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को लेकर होगा। इसके अनुसार क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट की प्रक्रिया में बदलाव किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इसका असर फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यूज जैसे प्लेटफार्म पर पड़ेगा. बता दे कि आरबीआई बैंकों को आदेश दे चुका है कि 1 जुलाई 2024 से सभी क्रेडिट कार्ड की पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली के माध्यम से होनी सुनिश्चित की जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!