जी20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में रहेंगी ये पाबंदियां, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

नई दिल्ली | जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है. आयोजन 9- 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में होने जा रहा है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सभी प्रकार के माल ढोने वाले वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतरराज्यीय बसें, स्थानीय सिटी बसें जैसे डीटीडीसी बसें और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्ट बसें 7 और 8 सितंबर की आधी रात से 10 सितंबर की आधी रात तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के अंदर कोई परिचालन नहीं होगा.

CTU Shuttle Bus

अधिसूचना के अनुसार, भारी माल वाहन, मध्यम माल वाहन और हल्के माल वाहन को 7 सितंबर 2023 को रात 9 बजे से 10 सितंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले वाहनों को वैध ‘नो एंट्री परमिशन’ के साथ दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

नई दिल्ली क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन- I घोषित

राजधानी के नई दिल्ली इलाके को कंट्रोल जोन-1 घोषित कर दिया गया है. नई दिल्ली में यह 8 सितंबर 2023 की सुबह 5 बजे से 10 सितंबर 2023 की रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा. मालूम हो कि कंट्रोल जोन- 1 वह इलाका है, जहां इसके लागू होने के बाद सिर्फ कुछ खास लोगों को ही प्रवेश की इजाजत है लेकिन इसके लिए उनके पास वैध परमिट होना चाहिए.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

इन क्षेत्रों में केवल वास्तविक निवासियों, अधिकृत वाहनों और होटल, अस्पतालों के लिए हाउसकीपिंग, कैटरिंग, अपशिष्ट प्रबंधन आदि से जुड़े वाहनों और जिले के अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के वाहनों को सी- हेक्सागन, इंडिया गेट और अन्य सड़कों पर यात्रा करने की अनुमति होगी. बसों सहित सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों को रिंग रोड से परे रिंग रोड और दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति होगी.

होटलों को लेकर ये है गाइडलाइन

नई दिल्ली के भीतर स्थित होटलों में वैध बुकिंग वाले वास्तविक निवासियों और पर्यटकों को ले जाने वाली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की इच्छुक टैक्सियों को नई दिल्ली जिले के भीतर सड़क नेटवर्क पर चलने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सड़क रखरखाव, बिजली आपूर्ति, पानी या सीवेज लाइन, संचार नेटवर्क आदि जैसी आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को पूरी दिल्ली में आवाजाही की अनुमति होगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

भव्य तरीके से सजाई गई दिल्ली

बता दें कि जी20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली को भव्य तरीके से सजाया गया है. किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे लेकर सरकार की तरफ से विशेष प्लान तैयार किया गया है. सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. यही कारण है कि यातायात को लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit