आज से लागू हो रहे है यह 6 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली | आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है. साल 2023 अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आया है. इन बदलावों का असर आम लोगों की जिंदगी पर भी पड़ेगा. आज से हुंडई समेत अन्य सभी कंपनियों की गाड़ियां खरीदना महंगा हो गया है. वहीं, स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने पर अब आपको पहले की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगा. आज की इस खबर में हम आपको आज से लागू होने वाले 6 बदलावों के बारे में जानकारी देंगे.

Change

आज से हो रहे है यह 6 बड़े बदलाव

महंगा होगा कमर्शियल गैस सिलेंडर: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं. वहीं, इस साल कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिसका प्रभाव आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा. आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹25 से बढ़ गए.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

पेट्रोल के दाम जस के तस: वैसे तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. पिछले 7 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है, जिस वजह से आम लोगों ने राहत की सांस ली है.

स्मॉल सेविंग स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज: दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है, जिस वजह से आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब बचत पर ज्यादा ब्याज मिल सकेगा. सरकार ने किसान विकास पत्र पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.2% कर दी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

कार बाइक के बढ़े दाम: यदि आज से आप कोई भी नई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको पहले से ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा. अब नई गाड़ी खरीदना और भी महंगा हो गया है. एक दिन पहले तक जहां कंपनियों की तरफ से गाड़ियों की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था, आज से बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

बैंक लॉकर नियमों में किया गया बदलाव: यदि आप बैंक लॉकर में कीमती सामान्य दस्तावेज रखते हैं तो आप इन बदले हुए नियमों को अवश्य जान ले. अब आपको बैंक जाकर नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करना होगा, ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हेल्थ इंश्योरेंस के लिए KYC जरूरी: हेल्थ इंश्योरेंस के लिए अब केवाईसी जरूरी कर दी गई है. कुछ दिनों पहले ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर अपडेट आई थी. अब इसके लिए पेनकार्ड के साथ अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit