मोदी कैबिनेट में इन 3 फैसलों को मिली हरी झंडी, इन राज्यों को मिली सौगात; आप पर पड़ेगा ये असर

नई दिल्ली | 9 अक्टूबर को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में 3 बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट द्वारा न्यूट्रिशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी गई है. इसके तहत देश के निचले स्तर पर जो लोग रहते हैं उन्हें पोषक भोजन देना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा, एक नई योजना ‘विकास भी विरासत भी’ को मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़े -  EPFO खाता धारकों की हो गई मौज! घर बैठे मिलेगा अब इन नए नियमों का फायदा; यहाँ जानें नए रूल

Modi

लोथल गुजरात में एक नेशनल मैरिटाइम हेरिटेज परिसर का निर्माण करवाए जाने को मंजूरी प्रदान की गई है. सीमाओं से लगे इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी एक योजना को भी मंजूरी दी गई. राजस्थान, पंजाब के बॉर्डर एरिया में नया रोड नेटवर्क बनाने कभी फैसला किया गया है. 2000 किलोमीटर से ज्यादा के इस रोड नेटवर्क को देश के बाकी रोड नेटवर्क के साथ भी जोड़ा जाएगा.

न्यूट्रीशन सिक्योरिटी पर हुआ यह फैसला

न्यूट्रीशन सिक्योरिटी को लेकर सरकार ने एक अहम फैसले को मंजूरी दी. इसके तहत, सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्न वितरण की योजनाओं के तहत देशभर के 80 करोड लोगों को फोर्टीफाइड चावल दिया जाएगा. इस पर कुल 17,082 करोड रुपए की राशि खर्च होगी, जिसे केंद्र सरकार वहन करेगी. इसे जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 के बीच चलाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

‘विकास भी और विरासत भी’ को दी हरी झंडी

कैबिनेट मीटिंग में ‘विकास भी विरासत भी योजना’ को मंजूरी दी गई. देश के नोवहन इतिहास को सामने रखने के लिए इस योजना को चलाया जाएगा. इसके तहत, लोथल में नेशनल मैरिटाइम हेरिटेज परिसर का निर्माण किया जाएगा. अपनी तरह का यह दुनिया का सबसे बड़ा कंपलेक्स होगा.

सीमाओं पर मजबूत होगा इंफ्रास्ट्रक्चर

सीमाओं के पास इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में राजस्थान- पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2,280 किलोमीटर लंबे रोड नेटवर्क को तैयार किया जाएगा. इस पर 4406 करोड रुपए का खर्च आने का अनुमान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit