सीएनजी कार लेने और यूज करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन बातों का रखे विशेष ध्यान

टेक डेस्क । भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से अब भारत में सीएनजी कारों की डिमांड बढ़ने लगी है. बता दें कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और ह्युडे समेत कई कंपनियां अब सीएनजी कारें मार्केट में लॉन्च करने लगी है. वही इन सब से अलग भारत में सेकंड हैंड कार मार्केट भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इनमें से अधिकतर हिस्सा यूज्ड सीएनजी कारों का है.

cng kit patna

सेकंड हैंड सीएनजी कार यूजर्स के लिए जरूरी खबर

जो लोग फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार खरीदते हैं उनके लिए तो ठीक, परंतु जो लोग सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदते हैं उन्हें काफी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है. यह सभी बातें उनकी सेफ्टी से जुड़ी हुई है. यदि आप भी इन दिनों सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदने का मन बना रही है तो आज की यह खबर आपके लिए है. यदि आप यूज सीएनजी कार खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

सबसे पहले तो आप यह कोशिश करें कि आप फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कार ही खरीदे, यह कंपनियां अपनी सीएनजी कारों की सेफ्टी पर खास जोर देती है. साथ ही उन्हें इंजन के साथ ऐसे फाइन ट्यून करती है कि इंजन की सेहत भी सही रहती है. इसमें लोगों को अच्छी माइलेज के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलती है. कार कंपनी द्वारा सीएनजी कारों मे सीएनजी सिलेंडर की क्वालिटी से लेकर बाकी सभी जरूरी बातों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

समय -समय पर करवाते रहे सीएनजी किट की जांच

यदि आप सेकंड हैंड सीएनजी कार खरीदते हैं या पहले से ही यूजड सीएनजी कार इस्तेमाल करते हैं तो आपको समय-समय पर आफ्टर मार्केट सीएनजी किट को चेक करवाते रहना चाहिए. कहीं इसमें गैस तो लीक नहीं हो रही है, आपको सिलेंडर की क्वालिटी के साथ कोई भी समझौता नहीं करना चाहिए. वही किसी एक्सपर्ट से समय- समय इंजन और सीएनजी किट की ट्यूनिंग भी चेक करवाते रहे, जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. हाल ही के वर्षों में कई ऐसी खबरें भी सामने आई है जिसमें  कई सीएनजी कारों में ब्लास्ट हुआ है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

गैस रिफ्यूलिंग के वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता है. यह सारी घटनाएं आपकी जान को जोखिम में डाल सकती है. ऐसे में  आप सीएनजी कार या अपने वाहन में गैस रिफ्यूलिंग के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. जब भी आप गैस भरवाने के लिए सीएनजी स्टेशन पर जाते हैं तो आप कार से उतर कर कहीं दूर चले जाए. उस दौरान कार में बिल्कुल भी ना बैठे. वही सीएनजी सिलेंडर को भी चेक करवा ले, कहीं गैस लीक तो नहीं हो रही . आफ्टरमार्केट सीएनजी किट अपनी कार में लगाते समय इसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, सस्ते के चक्कर में आप घटिया क्वालिटी की सीएनजी किट ना लगवाए, यह आपके लिए काफी हानिकारक हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit