नई दिल्ली । मौसम में गर्माहट बढ़ने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है और जाहिर सी बात है कि गर्मियों में मच्छरों से हर कोई परेशान रहता है. ऐसे में आपको मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से अपने परिवार की सुरक्षा करने की भी चिंता रहती है. जाहिर है आप अपने परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के लिए बेहतर से बेहतर प्रयास करने की सोचते हैं.
ऐसे में हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में जानकारी देंगे जो मच्छरों की जान पर आफत बनकर बरसेगा. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये डिवाइस मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है और बाहर भी नहीं निकलने देता है ऐसे में आप खुद को और अपने परिवार को बीमारियों से सुरक्षित रख सकेंगे.
कौन सा हैं ये डिवाइस
जिस डिवाइस के बारे में हम आपको जानकारी दें रहें हैं, वो एक एलईडी सक्शन लैम्प है जो मच्छरों से बचाव हेतु बेहद ही कारगर डिवाइस है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साईज में ब्लूटूथ स्पीकर जैसे दिखाई देने वाले इस डिवाइस के काम करने की क्षमता को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. बता दें कि बाजार में मच्छरों की रोकथाम के लिए मिलने वाले मॉस्कीटो रिपेलेंट लिक्विड हेल्थ के लिए ख़तरनाक होते हैं लेकिन ये डिवाइस आपके स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.
आपको बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो पर ये डिवाइस उपलब्ध है जिसे आप सिर्फ 273 रुपये मेंं घर मंगवा सकते हैं. ये एक बेहद ही किफायती और यूजफुल सक्शन डिवाइस है. यह डिवाइस मच्छरों का खात्मा करने के साथ ही लैम्प का भी काम करता है. इसमें आपको एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है. यह लाइटिंग मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है और जैसे ही मच्छर लाइट के अंदर आते हैं उन्हें सक्शन फैन से अंदर खींच लिया जाता है.
यह फैन बेहद ही पावरफुल होता है और किसी वैक्यूम क्लीनर की तरह काम करता है. यह एक बेहद ही भरोसेमंद डिवाइस है जिसे आप ऑनलाइन आर्डर कर घर मंगवा सकते हैं. अगर आप घर में मच्छरों से बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं तो ऐसे 2-3 डिवाइस लगाकर घर को मच्छरों से बचाया जा सकता है. आपको बता दें कि इस डिवाइस को चलाने के लिए बेहद ही कम बिजली खर्च होती है. ऐसे में आपको कम खर्च में एक तगड़ा डिवाइस मिलेगा जो घर के सदस्यों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!