नई दिल्ली | मौजूदा समय में देश के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश हो रही है जिस वजह से स्थिति काफी भयंकर बनी हुई है. सड़के तालाबों में तब्दील हो चुकी है और पूरी यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. जीवन भी काफी अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से सड़क से लेकर यातायात और रेल सभी बुरी तरह से प्रभावित है. भारतीय रेलवे की तरफ से रद्द होने या ज्यादा देरी से चलने पर टिकट कैंसिल करवाने पर यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाता है परंतु, अधिकतर यात्रियों को इस बारे में पूरी जानकारी ही नहीं होती.
बारिश की वजह से ठप है पूरी यातायात व्यवस्था
नॉर्थ इंडिया में काफी बारिश हो रही है जिस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है. वहीं, कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसी वजह से यात्रियों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप भी अपने ट्रेन की टिकट कैंसिल करवा कर रिफंड पाना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. रेलवे के नियमों के अनुसार, यदि आपकी ट्रेन 3 घंटे या उससे ज्यादा लेट होती है तो आप टिकट की पूरी कीमत वापस पाने के हकदार होते हैं. आप अपने टिकट को कैंसिल करवा सकते हैं.
टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड
काउंटर टिकटों के लिए टिकट रद्द करने के लिए आरक्षण काउंटर पर जाने की सलाह दी जाती है. इसके विपरीत, यदि आपने अपने टिकट को आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन परचेज किया है तो आपको वेबसाइट पर दिए गए रद्दीकरण स्टेप्स को फॉलो करना होगा. यदि चार्ट तैयार होने के बाद भी आपकी ट्रेन लगातार लेट हो रही है तो आप टिकट रद्द करने के लिए टीडीआर दाखिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करना है और अपने टिकट को कैंसिल करने के लिए सभी जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना है.
3 से 7 दिनों में मिल जाती है रिफंड राशि
अगर भारतीय रेलवे की तरफ से कोई ट्रेन रद्द कर दी जाती है तो यात्रियों को ऑटोमेटिक तरीके से ही पूरा रिफंड वापस कर दिया जाता है. यदि हम कोई टिकट ऑनलाइन खरीदते हैं और बाद में कैंसिल करते है तो 3 से 7 दिनों के अंदर राशि हमारे बैंक अकाउंट में वापिस आ जाती है. पीआरएस काउंटर टिकटों के लिए यात्रियों को संबंधित पीआरएस काउंटर से रिफंड लेना होता है. इस रिफंड का दावा करने के लिए यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 3 दिनों के अंदर ही टिकट को सरेंडर करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!