बड़े कमाल का है रेलवे स्टेशन पर लगा यह QR कोड, सेकेंडों में हो जाती है रेलवे टिकट बुक; ये है तरीका

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) को हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी कहा जाए, तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. रोजाना लाखों की संख्या में यात्री आवागमन के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं, लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण टिकट बुकिंग के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान करने के लिए रेलवे ने नई सुविधा शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अगले महीने से एक और नए एक्सप्रेसवे पर दौड़ेंगे वाहन, फरीदाबाद- दिल्ली के बीच टोल फ्री रहेगा सफर

Indian Railways QR Code Ticket

आसानी से हो पाएगा टिकट का भुगतान

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर QR कोड की डिवाइस लगा दी गई है, जिसकी सहायता से टिकट का भुगतान आसानी से किया जा सकता है. इस प्रकार आप अपनी टिकट को आसानी से बुक कर पाएंगे और रेलवे के सफर का आनंद ले पाएंगे.

सभी स्टेशनों पर लगाए गए QR कोड

इस विषय में जानकारी देते हुए रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा बताते हैं कि मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के दिशा- निर्देशों के अनुसार जयपुर मंडल के अधीन आने वाले सभी 99 स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है. यहां टिकट खिड़की पर 150 QR डिवाइस लगाई गई है. हरियाणा के जयपुर, गांधीनगर, दुर्गापुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, सीकर, झुंझुनू समेत कई स्टेशनों पर टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

खुले पैसों की समस्या से मिलेगा छुटकारा

इस व्यवस्था के शुरू करने से अब खुले पैसे की समस्या से भी छुटकारा मिल पाएगा. कई बार ऐसी शिकायतें भी सामने आई कि यात्रियों के पास खुले पैसे नहीं होने पर टिकट काउंटर पर बैठा कर्मचारी ज्यादा पैसे ले लेता है, लेकिन अब ऐसी दिक्कतें सामने नहीं आएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit