अगले 5 साल में बदल जाएगी देशभर के हाइवे की तस्वीर, NHAI कर रहा इस योजना पर काम

नई दिल्ली | देशभर में वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि इस संबंध में नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने खास योजनाएं तैयार की है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों की तस्वीर को बदल कर देगी. इससे आने वाले समय में इन हाइवे पर सफर करना और बेहतर हो जाएगा.

Fourlane Highway

NHAI की ये है प्लानिंग

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की प्लानिंग है कि अगले 5 साल में देश के राजमार्गों के किनारे 1 हजार वे-साइड अमेनिटीज बनाई जाएं. उनमें हाईवे विलेज और हाईवे नेस्ट जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. इसके लिए NHAI राजमार्गों के डिजाइन में ही वे-साइड अमेनिटीज को शामिल करने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस तरह से विकसित करने की प्लानिंग

NHAI पहले राजमार्गों के किनारे 600 एमेनिटीज बनाने की योजना तैयार कर रहा है लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 1 हजार किया गया है. ये अमेनिटीज पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)के तहत बनाई जाएंगी और NHAI इसके लिए जमीन मुहैया करवाकर सभी जरूरी मंजूरियों का बंदोबस्त करेगी. प्राइवेट सेक्टर अमेनिटीज को तैयार करेगा और उन्हें 15 से 30 साल तक मैनेज व ऑपरेट करेगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

हर 50 किलोमीटर पर होगा निर्माण

NHAI का कहना है कि राजमार्गों के किनारे जिन 1 हजार अमेनिटीज को बनाने की योजना है, उनमें से 800 PPP आधारित होंगी. ये अमेनिटीज हर 50 किलोमीटर पर बनाई जाएंगी. जहां 5 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध होगी, वहां हाईवे विलेज बनाए जाएंगे. 5 एकड़ से कम जमीन उपलब्ध होने पर हाईवे नेस्ट का डेवलपमेंट किया जाएगा.

इस तरह होगा इस्तेमाल

NHAI की यह तैयारी ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवेज के लिए है. इन अमेनिटीज का इस्तेमाल ड्रोन लैंड करने, हेलीपैड बनाने और रिटेल आउटलेट खोलने में किया जाएगा. रिटेल आउटलेट में स्थानीय हस्तशिल्प से लेकर किसानों के ताजे उत्पाद तक बेचे जाएंगे. इनके लिए जमीन अधिग्रहण का काम राजमार्गों के जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का मानना है कि हर 50 किलोमीटर पर अमेनिटीज बनाने की यह योजना राजमार्गों से सफर करने वाले लोगों के लिए यात्रा के अनुभव को काफी बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगी. अभी एक्सप्रेसवे पर इस तरह की सुविधाएं आम तौर पर पेट्रोल पंपों के साथ मिलती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit