दिल्ली में वाहन चालकों की बढ़ेगी परेशानी, मरम्मत कार्य के लिए बंद होंगे 3 फ्लाईओवर

नई दिल्ली | आने वाले समय में दिल्ली में सफ़र करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. बता दें कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने राजा गार्डन, जखीरा और शादीपुर फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी है और मंजूरी के लिए दिल्ली सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

Flyover Highway

निर्धारित समय- सीमा में पूरा होगा काम

लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरिता विहार फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही उपरोक्त तीनों फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा और वहां यातायात स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय- सीमा तय की जाएगी. बता दें कि सरिता विहार फ्लाईओवर का काम 30 नवंबर को पूरा होगा.

यह भी पढ़े -  खाटू श्याम भक्तों के लिए आई जरूरी खबर, इस दिन नहीं होंगे शीश के दानी के दर्शन

30 दिन का लगेगा समय

उन्होंने बताया कि तीनों फ्लाईओवर को कंक्रीट की मरम्मत, विस्तार जोड़ों के प्रतिस्थापन और इलास्टोमेरिक बियरिंग को बदलने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त, जखीरा और शादीपुर फ्लाईओवर को कार्बन फाइबर प्रबलित प्लास्टिक (सीएफआरपी) लेमिनेशन का उपयोग करके मजबूत करने की जरूरत है, जबकि जखीरा और राजा गार्डन को पॉट- पीटीएफई बीयरिंग के रखरखाव की आवश्यकता होगी. फ्लाईओवरों की कंक्रीट परत में बदलाव के साथ लोहे के गार्डर बदलने की जरूरत पड़ेगी और इस मरम्मत कार्य में कम से कम 30 दिन का समय लगेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit