नई दिल्ली | राजधानी की दिल्ली मेट्रो ने अपने चौथे चरण की कई परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया है. डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तीन और कॉरिडोर को मंजूरी देने जा रही है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में तीन में से दो कॉरिडोर की मंजूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
बता दें कि एक परियोजना का विस्तार हरियाणा के कुंडली तक किया जाना है, इसलिए इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट दोबारा तैयार की जाएगी. दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत 104 किलोमीटर के नेटवर्क वाले 6 कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है. इनमें से अब तक तीन कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी है और सभी कॉरिडोर पर काम भी शुरू हो चुका है.
दिल्ली मेट्रो का होगा विस्तार
इसके साथ ही लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक तीन कॉरिडोर, इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ और रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को अभी मंजूरी नहीं मिली है. इन तीन कॉरिडोर में से दो कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ की मंजूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इससे पहले नरेला रूट पर मेट्रो लाइट ट्रेन चलाने की योजना थी, लेकिन नरेला सब सिटी बसाने की योजना को देखते हुए फिर से सामान्य मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा गया है.
चौथे चरण के प्रोजेक्ट को पूरा करने की हो रही कोशिश
गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो अपने चौथे चरण के प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. चौथे चरण में कुल 6 प्रोजेक्ट बनने हैं, जिसमें अभी तक 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर पर काम चल रहा है. तुगलकाबाद से एयरोसिटी, मुकुंदपुर से मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक काम चल रहा है. इनमें मुकंदपुर से मौजपुर कॉरिडोर का काम 2024 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. जबकि, बाकी दो कॉरिडोर का काम साल 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.
लोगों को मिलेगी सुविधा
दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो की इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद आम लोगों की परिवहन व्यवस्था आसान हो जाएगी. लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर के निर्माण से सिल्वर लाइन और मजेंटा लाइन के बीच सीधी कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी. इससे फरीदाबाद के लोग मेट्रो से सीधे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
इसके अलावा शेख सराय, जीके-1 एंड्रयूजगंज, पुष्प विहार और साकेत जी ब्लॉक मेट्रो की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. खासकर बल्लीमारान, इंद्रलोक, दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, नबी करीम, एलएनजेपी अस्पताल और पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके के आसपास की घनी आबादी वाले इलाके सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!