आज तक निपटा लें Bank से जुड़े जरूरी काम, लगातार 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली । यदि आपका बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य बचा हुआ है तो उस बैंक कार्य को आज ही निपटा लें. आपके पास बस आज तक का समय है, क्योंकि कल से यह बैंक 4 दिनों के लिए बंद होने जा रहे हैं. यदि आप बैंक से संबंधित अपना महत्वपूर्ण कार्य आज नहीं निपटा पाते हैं तो आपको भारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. बैंक आने वाले 4 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद रहने वाले हैं.

Bank Image

6 दिनों में 5 दिन बैंक लगातार बंद

ऐसी स्थिति में आम नागरिकों को बड़ी कठिनाई होने वाली है. बैंक राष्ट्रव्यापी सरकारी बैंकों का निजीकरण व सरकारी बैंकों का प्राइवेट बैंकों में विलय, के सरकार के फैसले के विरुद्ध हड़ताल करने जा रहे हैं. 15 और 16 मार्च 2021 को बैंकों की हड़ताल रहेगी. इसकी वजह से बैंक के कार्य प्रभावित होंगे. 6 दिनों में 5 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद

कल तो 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद थे. आज 12 तारीख को बैंक खुले हुए हैं. लेकिन कल से यानी 13 मार्च से 16 मार्च तक बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे. 13 मार्च को सेकंड सैटरडे है और 14 मार्च को संडे है. इसलिए 13 और 14 मार्च को तो बैंक की छुट्टी रहेगी. इसलिए कोई बैंक का कामकाज नहीं हो पाएगा. इसके पश्चात बैंकों की हड़ताल की वजह से 15 और 16 मार्च को भी बैंक के कार्य नहीं होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

इस वजह से बैंक कर रहे हैं हड़ताल

आपको बता दें कि इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की थी कि सरकार इस वर्ष 2 सरकारी बैंकों को और एक इंश्योरेंस कंपनी को प्राइवेट करने जा रही है अर्थात 2 सरकारी बैंकों और एक इंश्योरेंस कंपनी का निजीकरण होगा. इसलिए पब्लिक सेक्टर के बैंक ने एक्सचेंज पाइलिंग में कहा कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के अनुसार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंकिंग इंडस्ट्री में 15 और 16 मार्च 2021 को हड़ताल की घोषणा की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit