नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली में नारायणा फ्लाईओवर पर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. इस फ्लाईओवर पर तीनों जॉइंट की मरम्मत कर उन्हें आपस में जोड़ा गया है.
इस तारीख तक शुरू होगी आवाजाही
लोक निर्माण विभाग की ओर से शनिवार रात निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. हालांकि, जॉइंट को सूखने में अभी तीन से चार दिन का समय लग सकता है. ऐसे में 23 जून को इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक की आवाजाही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
रेंगकर चल रहे हैं वाहन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि नारायणा फ्लाईओवर पर तीनों जॉइंट की मरम्मत का काम 2 मई से शुरू किया गया था. इसकी वजह से दिल्ली कैंट से मायापुरी की दिशा में फ्लाईओवर के हिस्से को 20 दिन के लिए बंद किया गया था. इसके बंद होने से रिंग रोड पर प्रतिदिन मायापुरी से लेकर बरार स्क्वायर तक लगभग 3 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा था.
फिलहाल, लोक निर्माण विभाग ने तीनों जॉइंट का कार्य निपटा दिया है. यहां पहले 2 जॉइंट की मरम्मत के साथ उनके सुखने की प्रकिया भी पूरी हो चुकी थी, जबकि तीसरे ज्वाइंट की मरम्मत शुक्रवार को पूरी हुई है. इसे सूखनें में 3 से 4 दिन का समय लगेगा. ऐसे में 23 मई को इस फ्लाईओवर पर ट्रैफिक का आवागमन शुरू होने की पूरी संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!