नई दिल्ली । आज के समय में कैनरा बैंक जाने माने बैंकस में से एक है. हर कोई इस बैंक के बारे में जानता है. सन 1906 ईस्वी में कैनरा बैंक की स्थापना कैनरा बैंक हिंदू स्थाई कोष के रूप में की गई थी. 1969 ईस्वी में राष्ट्रीयकरण के पश्चात यह Canara Bank बन गया. आज हम आपको कैनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि यह कार्ड भी बाकी बैंको के कार्डों की तरह physical cards है. ग्राहक इसे अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि आप भी कैनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको इसकी टर्म्स, कंडीशन और बेनिफिट को बेहतर तरीके से समझना होगा. इसके बाद ही आप समझ पाएंगे कि कैनरा बैंक इस तरह का क्रेडिट कार्ड देता है.
कैनरा बैंक कितने प्रकार के देता है क्रेडिट कार्ड
- Canara Bank Global Gold Credit Card
- Canara Bank VISA Classic/Master Credit Card
- Canara Bank Corporate Credit Card
- Canara Bank RuPay Platinum Credit Card
- Canara Bank RuPay Select Credit Card
- Canara Bank Kisan Credit Card
- Canara Bank Master Credit Card Standard Gold
ऐसे मिलेगा केनरा बैंक का क्रेडिट कार्ड
दोस्तो आप अपने नजदीकी Canara Bank के Branch पर जाकर Credit Card हेतु Apply आवेदन कर सकते है.इसके लिए आपको Offline होने वाले सभी Procedure को अच्छे से Follow करना होता है. कैनरा बैंक द्वारा दिए जाने वाले सबसे बेहतरीन और सबसे किफायती Global Gold Credit Card के बारे मे बताएंगे. आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के तहत कैशबैक ऑफर भी मिलते हैं. यूजर्स इस कार्ड के माध्यम से शॉपिंग, बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर जैसे कई अन्य काम कर सकते हैं.
जानिए इस कार्ड के फायदे
- Canara Bank के इस Global Gold Credit Card का Annual Fee शून्य है, सभी Customer इसका लाभ ले सकते है।
- प्रत्येक 100 रुपए के खर्च पर आप 2 Reward Points अर्जित कर सकते है.
- भारत के सभी Gas Stations पर 2.5% तक ईंधन अधिभार मे Discount मिलेगी.
- Canara Bank के द्वारा Global Gold Credit Card Holder के साथ साथ उनके जीवन साथी का भी Insurance प्रदान किया जाता है.