आमजन को मंहगाई से मिलेगी राहत, दिल्ली- NCR में इस भाव पर प्याज की बिक्री करेगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली | त्यौहारी सीजन से पहले प्याज की आसमान छूती कीमतों से राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार (Central Govt) ने बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में प्याज का भाव 60 रूपए प्रति किलो तक पहुंचने के बाद केंद्र सरकार ने खुद से रियायती दरों पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है. सरकार इन क्षेत्रों में 35 रूपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज की बिक्री करेगी ताकि भाव में गिरावट दर्ज हो सके.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

onion

35 रूपए किलो बिकेगा प्याज

केंद्र सरकार की ओर से जानकारी साझा की गई है कि वह वीरवार से दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में प्याज की बिक्री करेगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस संबंध में नेफेड और एनसीसीएफ को आदेश जारी किया है. इसके तहत, ये दोनों ही सरकारी इकाइयां आम जनता को 35 रुपए प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध कराएंगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

नेफेड और एनसीसीएफ का काम

बता दें कि सरकारी एजेंसी नेफेड और एनसीसीएफ दोनों ही सरकार की ओर से आम जनता के बीच खाद्य सामग्री को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने का काम करती हैं. ये संस्थाएं केंद्रीय भंडार, मोबाइल वैन और अन्य माध्यमों से रियायत दरों पर लोगों के बीच फूड आइटम्स पहुंचाने का काम करती है.

पिछले साल भी जब देशभर में प्याज के साथ- साथ टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी, तब भी केन्द्र सरकार ने नेफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से लोगों को रियायती दर पर सस्ते टमाटर- प्याज उपलब्ध कराए थे. इसके अलावा, आमजन को मंहगाई के प्रकोप से बचाने के लिए मौजूदा वक्त में सरकार सस्ता आटा, दाल और चावल भी बेचती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit