दिल्ली में प्रदुषण से लड़ाई में DMRC ने का बड़ा कदम, आज से एक्स्ट्रा 40 फेरे लगाएगी मेट्रो

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी की बिगड़ती आबोहवा ने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, वायु गुणवत्ता में सुधार लाने और प्रदुषण को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली- एनसीआर में GRAP का दूसरा चरण लागू हो चुका है. इस चरण में तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई है. अब दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है.

Delhi Metro Train

GRAP का दूसरा चरण लागू होने पर दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों के संचालन को अनुमति दी गई है. औद्योगिक क्षेत्रों में डीजल संचालित जैनरेटर के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. वहीं, निजी वाहनों का इस्तेमाल कम करने के लिए पार्किंग फीस में बढ़ोतरी की गई है. बता दे रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान भी कल से शुरू हो जाएगा. भवनों के निर्माण और तोड़फोड़ जैसी गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

DMRC ने उठाया ये कदम

वहीं, GRAP का दूसरा चरण लागू होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी बड़ा कदम उठाया है. लोगों को आवागमन से परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने अतिरिक्त फेरे लगाने का फैसला लिया है. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि GRAP-2 फेज के तहत प्रदूषण से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से उठाए गए तमाम कदमों के तहत दिल्ली मेट्रो वीकडेज (सोमवार-शुक्रवार) पर अपने सभी नेटवर्क पर बुधवार यानि कि 25 अक्टूबर से 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी.

DMRC के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में प्रदुषण को कम करने के लिए लागू किए गए GRAP-2 के तहत उठाए गए कदमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली- एनसीआर में वायु गुणवत्ता स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है जिससे लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो गया है. हालांकि, दशहरे पर हुई आतिशबाजी के बावजूद भी आज दिल्ली के वायु गुणवत्ता स्तर में सुधार हुआ है जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit