नई दिल्ली । इस समय सोना और चांदी खरीदने वालों की बल्ले बल्ले हो रही है. भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके पास खरीददारी करने का बेहतरीन मौका है, अभी सोने के दामों (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सोने की कीमतों में गिरावट जारी
भारतीय बाजारों में आज सोने के दाम फिर गिर गए. दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 मार्च 2021 को सोने के भाव में ₹149 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. लगातार पिछले कई दिनों से सोने के भाव में कमी देखने को मिल रही है. सोने का भाव ₹44,000 के आसपास चल रहा है. वहीं चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹44499 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं चांदी 65,473रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में ₹149 की मामूली गिरावट देखने को मिली. दिल्ली में 99. 9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव ₹44350 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमतों में भी 866 रुपए प्रति किलोग्राम मे, गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को चांदी के दाम घटकर ₹64607 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!