Fastag KYC का आज आखिरी दिन, 1 मार्च से बदल जाएंगे सोशल मीडिया के नियम

नई दिल्ली | आज 29 फरवरी है यानि महीने का आखिरी दिन है. कल से मार्च महीने की शुरुआत हो रही है. जब भी कोई नया महीना शुरू होता है, तो हमें देशभर में कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिलता है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. इनमें गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर पेट्रोल- डीजल के रेट में बदलाव तक की बात होती है.

FasTag

Fastag KYC का आज आखिरी दिन

वाहन चालकों ने यदि अपने Fastag KYC को पूरा नहीं किया है तो आज आपके लिए आखिरी मौका है. बता दें कि नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. यदि आप 29 फरवरी 2024 तक फास्टैग केवाईसी को अपडेट नहीं करते हैं, तो कल से फास्टैग इनएक्टिव हो जाएगा. ऐसा होने पर आपको दोगुना टोल टैक्स का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

LPG सिलेंडर के दाम

हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है. कल भी कीमतों में बदलाव होगा या नहीं, सभी की नजरें इस पर टिकी हुई है. हालांकि फरवरी महीने की शुरुआत में LPG सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था. वर्तमान में में घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलो सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1053 रुपये है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सोशल मीडिया के नए नियम लागू होंगे

केन्द्र सरकार ने आईटी (IT) के नियमों में बदलाव किया है, जो 1 मार्च 2024 से लागू हो रहे हैं. इन नए नियमों के तहत, अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे एक्स (X), Facebook, YouTube और Instagram पर गलत फैक्ट की कोई खबर डालता है तो उसे भारी- भरकम जुर्माने का भुगतान करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

14 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च महीने में होली, शिवरात्रि और गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार है. ऐसे में छुट्टियों के चलते मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. यदि आप मार्च महीने में किसी काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट को अवश्य देख ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit