नई दिल्ली | जल्द ही शारदीय नवरात्र आने वाले हैं. ऐसे में अगर आप माता वैष्णोदेवी कटरा जाने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. आपको माता वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाना है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपको महज एक कॉल पर मौसम से लेकर होटल और हेलीकॉप्टर सेवा तक की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
वैष्णोदेवी मंदिर प्रबंधन समिति ने एक टोल फ्री नंबर (18001827212) जारी किया है जिसपर आपको सारी जानकारी मिलेगी. समिति के निर्देश पर जम्मू- कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी आधार शिविर में एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर चौबीसों घंटे काम कर रहा है. इस कॉल सेंटर में रोजाना 2,500 से अधिक लोग तीर्थयात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन कॉल करते हैं.
उक्त अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा तीर्थयात्रियों को दक्षिण- कश्मीर हिमालय में स्थित प्रतिष्ठित मंदिर की यात्रा की योजना बनाने में सहायता करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने बताया कि यह केंद्र किसी भी समय मौजूदा मौसम की स्थिति, यात्रा की स्थिति, हेलीकॉप्टर सेवाओं की उपलब्धता, बैटरी चालित वाहनों, आवास और अन्य सुविधाओं पर अद्यतन जानकारी प्रदान करता है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि तीर्थयात्रियों को सटीक जानकारी प्रदान करने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. उन्होंने श्रद्धालुओं से टोल फ्री नंबर पर उससे जुड़ी सुविधाओं के बारे में व्यापक जानकारी के लिए कॉल सेंटर का उपयोग करने की अपील की. इस केंद्र में एक बार में 30 घरेलू और वैश्विक दोनों तरह की कॉल को सुनने की क्षमता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!