Top NIT Institute in India: देश के टॉप 5 NIT संस्थान, JEE Mains क्वालीफाई करने के बाद मिलता है दाखिला

नई दिल्ली, Top NIT Institute in India | NIT में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों बच्चे कोशिश करते हैं, मगर सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता. NITs में दाखिला JEE मेंस क्वालिफाई करने के बाद लिया जा सकता है. इस साल जेईई मेन्स सेशन 2 का एग्जाम 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम NTA की तरफ से देशभर में 300 शहरों और विदेश में 26 शहरों में आयोजित कराई जाएगी.

Top NIT Institute in India

जानें देश के टॉप 5 NIT Institute

JEE Mains स्कोर के आधार पर ही देश के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों के BE/ B.Tech कोर्सेज में दाखिला मिलता है. IITs में एडमिशन के लिए JEE Advanced क्वालिफाई करना आवश्यक है. आज हम देश के टॉप 5 NIT संस्थान के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें है, जिनमें आप दाखिला ले सकते है.

NIT तिरुचिरपल्ली

यह संस्थान NIT त्रिची के नाम से फेमस है. देश की टॉप 5 NIT में यह पहले नम्बर पर है. इस संस्थान में UG कोर्सेज के लिए JEE Mains के स्कोर और PG कोर्सेज में GATE एग्जाम के स्कोर और काउंसलिंग के आधार पर दाखिला मिलता है. यहां पर केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग जैसी कोर इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं. इन कोर्सेज में BTech, MTech और MSc जैसे कोर्सेज की पढ़ाई कर सकते है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

NIT सूरतकल

यह NIT कर्नाटक के मैंगलोर जिले में स्थित है. NIT सूरतकल देश की टॉप 5 एनआईट में दूसरे स्थान पर आता है. यहां इंजीनियरिंग से जुड़े 12 अलग-अलग डिपार्टमेंट्स मौजूद है. इसके अतिरिक्त, इंस्टीट्यूट में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और मैनेजमेंट भी शामिल है. यहां UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए JEE Mains और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए GATE एग्जाम क्वालिफाई करना आवश्यक है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

NIT राउरकेला

ओडिशा के राउरकेला में स्थित यह एनआईटी संस्थान देश के टॉप एनआईटी में तीसरे स्थान पर आता है. यहां इंजीनियरिंग, प्लानिंग, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज जैसे अलग- अलग 17 एकेडमिक डिपार्टमेंट्स उपलब्ध है. यहाँ UG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains वहीं , PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी है. इंस्टीट्यूट में 14 अलग- अलग ब्रांच में इंजीनियरिंग (BE) कोर्स के लिए एडमिशन लिया जा सकता है. इस संस्थान में बायोटेक्नोलॉजी एंड मेडिकल इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल डिजाइन जैसे कोर्सेज में BE और ME किया जा सकता है. इसके अलावा इन डिपार्टमेंट्स में PhD भी कर सकते है.

NIT वारंगल

इस संस्थान में इंजीनियरिंग के 11 अलग- अलग ब्रांच मौजूद है. इसके अलावा यहां फिजिकल एजुकेशन का डिपार्टमेंट भी उपलब्ध है. इस इंस्टीट्यूट से केमिस्ट्री, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फिजिक्स जैसी कोर ब्रांच से BE की डिग्री की जा सकती है. इन डिपार्टमेंट्स में PG कोर्स (MTech) भी किया जा सकता है. यहां UG कोर्स में दाखिला 12वीं के मार्क्स और JEE Mains के स्कोर के आधार पर मिलता है. वहीं, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE क्वालिफाई करना होता है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

NIT कालीकट

इस संस्थान में आर्किटेक्चर और प्लानिंग के लिए अलग से डेडिकेटेड डिपार्टमेंट भी बनाएं गए है. साथ ही, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, मैनेजमेंट स्टडीज और ह्यूमैनिटीज, आर्ट्स और सोशल साइंसेज के लिए भी अलग से डिपार्टमेंट हैं. यहां पर स्टूडेंट्स बायोसाइंस इंजीनियरिंग, मटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसी ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं. इंस्टीट्यूट में UG कोर्सेज में 12वीं के मार्क्स और JEE Mains स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. वहीं, PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए GATE क्वालिफाई करना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit