नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि ईद के मौके पर आज दिल्ली के कई इलाकों में जुलूस निकाला जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक बाधित रहने की संभावना जताई गई है. ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वह इस दौरान जुलूस वाले मार्गों पर सफर करने से परहेज़ करें.
इन मार्गों पर प्रभावित रहेगा ट्रैफिक
मध्य जिले में बड़ा हिंदू राव से यह जुलूस सुबह 11 बजे शुरू होकर जामा मस्जिद, पहाड़ी धीरज, बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट, खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, फराश खाना, लाल कुआं, हौजकाजी चौक होते हुए जामा मस्जिद चौक पर पहुंचेगा. जिसके चलते रानी झांसी रोड, बड़ा हिंदू राव रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, हरिराम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड, चर्च मिशन रोड, चांदनी चौक रोड, खारी बावली मार्ग, नया बांस रोड, लाल कुआं बाजार रोड, चावड़ी बाजार रोड और जामा मस्जिद रोड़ पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है.
उत्तर- पश्चिम जिले के शकुरपुर में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न ब्लॉक में जुलूस निकाला जाएगा. इस समयावधि के दौरान रोहिणी, त्रिलोकपुरी सहित कई अन्य इलाकों में भी सुबह के समय जुलूस निकाला जाएगा. त्रिलोकपुरी के जुलूस की वजह से मयूर विहार, कल्याणपुरी, पटपड़गंज रोड, कोटला रोड, चांद सिनेमा रोड, आचार्य निकेतन मार्ग, खुदीराम बोस मार्ग, नालेवाला रोड, पेपर मार्केट वाला रोड़ आदि जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.
Traffic Advisory
In view of Eid-e-Milad-un-Nabi procession on September 16, 2024, certain roads and stretches will experience traffic regulations and diversions. Please follow the advisory to avoid inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/QdriNTB7TJ
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 15, 2024
ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि दक्षिणी दिल्ली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पारे वाली मस्जिद आंबेडकर कॉलोनी, छतरपुर से अंधेरिया मोड़, एमजी रोड, कालका दास मार्ग होते हुए दरगाह हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी, महरौली तक जुलूस निकाला जाएगा. ऐसे में लोग इन रास्तों पर सफर करने से बचें. इसके अलावा, अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और IGI एयरपोर्ट जाने वाले घर से अतिरिक्त समय लेकर निकले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!